मंगलवार को एमपीआईडीसी ने कलर निर्धारण कर लिया है। बगैर पास के आयोजन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कॉन्क्लेव में संभाग से लगभग 4 हजार और अन्य शहरों सहित देशभर से बड़ी संख्या में उद्योगपति शामिल होंगे। वीआईपी, विशिष्ट अतिथि, अतिथि और मेहमानों की अलग-अलग श्रेणी बनाई गई हैं।
कलर कोडिंग से होगी पहचान
इनकी कलर कोडिंग के हिसाब से पहचान की जाएगी। इसके लिए गोल्डन, लाल, सिल्वर, कत्थाई, सफेद, बैगनी, हरा और अन्य रंगों के पास बनाने का निर्णय लिया गया है। किस मेहमान को कौन से रंग का पास देना हैं। इसका निर्धारण हो गया है। लाल विभागीय अधिकारियों और गोल्डन पास वीआईपी का होगा । इन पास धारकों को आयोजन स्थल के गेट क्रमांक एक से सीधे अंदर प्रवेश दिया जाएगा। बाकी मेहमानों को प्रवेश देने के लिए अलग-अलग गेट बनाए जा रहे हैं। इसके लिए अधिकारियों को संयुक्त दल आयोजन स्थल का निरीक्षण कर रहा है।
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम