अगले दो दिन बारिश का अलर्ट (Heavy rain Alert)
एमपी के नर्मदापुरम जिले में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 83.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। सुबह 8.30 बजे तक 30.2 मिमी बारिश हुई वहीं, शाम 5.30 बजे तक 53 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिन में हुई झमाझम बारिश की वजह से शहर सहित पूरा जिला तर हो गया। IMD ने यहां अगले 2 दिन 27 जुलाई से 28 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rainfall Alert) जारी की है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार जिले में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी बारिश होने का अनुमान है।
लगातार बारिश से गिरा तापमान का पारा (Temperature)
वहीं लगातार बारिश की वजह से एमपी में नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियम और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।जर्जर भवन में चल रहा स्कूल, छाता लगाकर पढ़ रहे बच्चे
ग्राम मेहराघाट की जर्जर भवन में लग रहा शासकीय प्रथामिक शाला में बारिश के इन दिनों में कक्षा पहली से कक्षा 5 तक के 40 मासूम विद्यार्थियों को छाता लगाकर प्रार्थना और पढ़ाई करनी पड़ रही है।शाला के प्रभारी प्रधान पाठक संतोष साहू ने बताया कि दो तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण स्कूल भवन की छत से पानी टपक रहा है। शुक्रवार को शाला भवन के अंदर ही बच्चों ने छाता लगाकार प्रार्थना की। इसके बाद कक्षा में जो जगह सूखी थी वहां बैठाकर पढ़ाई कराई गई। उन्होंने बताया भवन की मरम्मत कराने के लिए पंचायत सचिव और सरपंच को भी पत्र दिए लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।