नर्मदापुरम Narmadapuram में पिपरिया के पटवारी प्रवीण मेहरा की हार्ट अटैक से मौत के बाद पटवारी हड़ताल पर चले गए थे। पिपरिया एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर पटवारी संघ Patwari Sangh की इस हड़ताल के कारण प्रशासनिक कार्य बाधित हो गए हैं। ऐसे में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने जिले के पटवारियों को निलंबित किया और कुछ पटवारियों को बर्खास्तगी का नोटिस थमा दिया।
यह भी पढ़ें : एमपी में बड़ी कार्रवाई, कई पटवारियों को दिया बर्खास्तगी का नोटिस, 10 को निलंबित किया
जिला प्रशासन ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए हड़ताल कर रहे पटवारियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही हड़ताल का आह्वान करने वाले पटवारी संघ के संभागीय अध्यक्ष पिपरिया के संतोष श्रीवास्तव, पिपरिया तहसील अध्यक्ष मूरत शाह परते और बनखेड़ी तहसील अध्यक्ष अभिषेक उईके पर को सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सेवा समाप्ति की चेतावनी दी।
जिला प्रशासन ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए हड़ताल कर रहे पटवारियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही हड़ताल का आह्वान करने वाले पटवारी संघ के संभागीय अध्यक्ष पिपरिया के संतोष श्रीवास्तव, पिपरिया तहसील अध्यक्ष मूरत शाह परते और बनखेड़ी तहसील अध्यक्ष अभिषेक उईके पर को सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सेवा समाप्ति की चेतावनी दी।
निलंबन और सेवा समाप्ति के नोटिस के बाद पटवारी बैकफुट पर आ गए। शनिवार को पटवारी संघ ने 15 अगस्त तक हड़ताल स्थगित करने का ऐलान कर दिया। पटवारी संघ ने कहा कि एडीएम डीके सिंह से चर्चा के बाद यह कदम उठाया गया। संघ का कहना है कि एडीएम ने पिपरिया एसडीएम को 11 अगस्त तक हटा देने का वादा किया है।
गौरतलब है कि पटवारियों की हड़ताल 15 जुलाई से चल रही थी। पटवारियों की हड़ताल के कारण राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी राजस्व महाअभियान 2.0 प्रभावित हो रहा है। इसी वजह से जिला प्रशासन ने सख्त फैसला लेते हुए पटवारियों को निंलबित कर दिया था। नर्मदापुरम के 8 सहित कुल 10 पटवारियों को निलंबित किया गया।