scriptगांधी जी को पिता तुल्य मानते थे नाथूराम गोडसे,जानिए किसने किया ये दावा, VIDEO | Nathuram Godse considered mahatma gandhi as his father see video | Patrika News
नर्मदापुरम

गांधी जी को पिता तुल्य मानते थे नाथूराम गोडसे,जानिए किसने किया ये दावा, VIDEO

– हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडेय का बड़ा दावा- बोले- नाथूराम गोडसे का इतिहास छुपाया गया- नाथूराम गोडसे ने गांधी जी को पिता तुल्य माना- बोले- गोडसे को इस राष्ट्र का आदर्श होना चाहिए

नर्मदापुरमFeb 20, 2023 / 01:49 pm

Faiz

News

गांधी जी को पिता तुल्य मानते थे नाथूराम गोडसे,जानिए किसने किया ये दावा, VIDEO

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले इटारसी के मेहरागांव रोड पर स्थित एक गार्डन में रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से आयोजन कराया गया। इस आयोजन में शामिल हुए महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडेय ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि, अबतक नाथूराम गोडसे के इतिहास को छुपाया गया है। यही नहीं उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि, जो लोग गोडसे को हत्यारा मानते हैं, वो प्रमाणों के आदार पर मुझसे बात कर सकते हैं।


महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडेय ने अपने बयान में कहा कि, नाथूराम गोडसे हिंदू महासभा के कर्मठ नेता थे, जिसने गांधी को पिता तुल्य माना, उन्हें सिर्फ एक लाइन में हत्यारा कह देने से वो हत्यारे नहीं हो जाते। उन्होंने आगे कहा कि, पूरी दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं हुआ, जिसे सजा सुनाने के बाद जज ने अंतिम फैसला कहते हुए त्यागपत्र दे दिया हो और उसके बाद गोडसे की जीवनी लिखी हो। उन्होंने ये भी कहा कि, निश्चित तौर पर गोडसे को इस राष्ट्र का आदर्श होना चाहिए, क्योंकि उनका मानना था कि राष्ट्र सर्वोपरि है। गोडसे ने इस बात को सिद्ध किया है। यही कारण है कि, वो पहले भी गोडसे का नारा लगाते थे, अब भी लगा रहे हैं और आगे भी लगाते रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर मुस्लिम थाना प्रभारी ने गाया भजन, पेश की कौमी एकता की मिसाल, VIDEO


गोडसे को बताया राष्ट्रभक्त

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8iggdp

हिंदू महासभा के महासचिव देवेंद्र पांडेय ने नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त बताते हुए कहा कि, वो हिंदू महासभा के कर्मठ नेता थे। उन्होंने कहा कि गोडसे को तो देश में आदर्श होना चाहिए, लेकिन उन्हें हत्यारा कहा जाता है।

 

यह भी पढ़ें- बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज बना मयखाना : अफसर और कर्मचारी छलकाते मिले जाम, वीडियो वायरल


कार्यक्रम में लगे गोडसे जिंदाबाद के नारे

आपको बता दें कि, हिंदू महासभा ने मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित एक गौशाला को मुक्त कराने धर्म मर्यादा रक्षा यात्रा निकालने की तैयारी कर रखी है। इसी यात्रा के सिलसिले में ही इटारसी के गार्डन में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य केंद्र देवेंद्र पांडेय का बयान ही नहीं था, आयोजन में गोडसे जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए थे।

//?feature=oembed

Hindi News / Narmadapuram / गांधी जी को पिता तुल्य मानते थे नाथूराम गोडसे,जानिए किसने किया ये दावा, VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो