जानकारी के अनुसार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग एसोसिएशन तमिलनाडू के अध्यक्ष अय्याकन्नू के दिल्ली जाने की सूचना मिली थी। वे 27 जुलाई को अपने 114 संगठन कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। ये सभी किसान जीटी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए निकले थे।
यह भी पढ़ें : एमपी को एक और सौगात, जल्द दौड़ेगी जयपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, पहुंचा रैक पुलिस ने इन किसानों को नर्मदापुरम में रोकने की योजना बनाई। जैसे ही जीटी एक्सप्रेस आई, पुलिसकर्मी और जीआरपी के जवान कोच में घुसे और किसानों को निकालना शुरु कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने किसान नेताओं से बात की। किसानों को रोकने और तलाशी लेने पर नर्मदापुरम स्टेशन पर हंगामा मच गया। किसानों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया।
यह भी पढ़ें : एमपी में जमीन के सबसे बड़े फर्जीवाड़े में घिरे पटवारी, सख्त हुई सरकार पुलिस ने बाद में नर्मदापुरम स्टेशन पर किसान नेता अय्या कन्नू सहित सौ से ज्यादा किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग एसोसिएशन तमिलनाडु के अध्यक्ष अय्या कन्नू अपने 114 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ दिल्ली जा रहे थे। दल में 15 महिलाएं भी शामिल थीं। तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी दिए जाने की मांग को लेकर ये सभी दिल्ली आंदोलन के लिए जा रहे थे। पुलिस ने जीटी एक्सप्रेस रोक कर किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।