scriptप्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए अपनाएं यह तरीका, रहें अपडेट | MP Patwari and Sarkari Naukri Exam Success Mantra | Patrika News
होशंगाबाद

प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए अपनाएं यह तरीका, रहें अपडेट

प्रतियोगी परीक्षा में सोशल स्टडी से मिलेगी सफलता
 

होशंगाबादNov 05, 2017 / 12:54 pm

amit sharma

MP Patwari and Sarkari Naukri Exam Success Mantra

MP Patwari and Sarkari Naukri Exam Success Mantra

होशंगाबाद। इन दिनों पटवारी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अभ्यार्थी व्यस्त हैं। हर कोई अपनी सफलता को लेकर चिंतित है, इसको लेकर वह तरह-तरह के तरीकी अपनाते हैं। ऐसा ही एक नया प्रयोग किया जा रहा है। जिसके माध्यम से अभ्यार्थी सोशल मीडिया और मोबाइल पर ग्रुप स्टडी के माध्यम से तैयारी कर रहे हैं। ताकि वह अपडेट रहें और एक दूसरे की जानकारी भी शेयर कर सकें। साथ ही अभ्यार्थियों पर आर्थिक भार भी नहीं पड़ता है।
तैयार किया स्टडी ग्रुप
शहर के छात्रों ने सोशल मीडिया का नया प्रयोग शुरू किया है। इसमें ऐसे छात्रों को जोड़कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है जो गरीब हैं और कोचिंग का भार नहीं सह सकते। पटवारी चयन परीक्षा के लिए इस ग्रुप की शुरूआत की है ग्वालियर के हिमांशु गुप्ता और उनके एक दर्जन दोस्तों ने। अब ग्रुप में बड़ी संख्या में ग्वालियर के साथ भोपाल और इंदौर सहित प्रदेश के कई शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रतियोगी भी जुड़ गए हैं।
सभी फॉर्मेट में हैं नोट्स
इस पर एक दूसरे को नोट्स दिए जाते हैं। यह पीडीएफ और जेपीजी फार्मेट में होते हैं। हिमांशु का दावा है कि करीब दस हजार छात्र-छात्राएं इस तरह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। ग्रुप से जुड़े एक प्रतियोगी अंशुल शुक्ला ने बताया कि यहां सभी तरह के कंटेंट आसानी से मिल जाते हैं।
कोचिंग के नोट्स करते हैं साझा
ग्रुप में अच्छी कोचिंग में पढ़ाई कर रहे युवा भी शामिल हैं, जो इस पर कोचिंग के नोट्स भी साझा करते हैं। ताकि जो कोचिंग नहीं ले सकते वे फायदा उठा सकें। इसका सबसे ज्यादा फायदा छोटे शहरों की युवतियां ले रही हैं।
इसलिए मिलता है फायदा
कहते है हर कोई व्यक्ति सब कुछ नहीं जानता, लेकिन एक व्यक्ति कुछ ना कुछ जानता है। इसलिए जब एक ही ग्रुप में अलग-अलग जगह और हजारों स्टूडेंट रहेंगे और अपनी जानकारी शेयर करेंगे तो कई तरह के टॉपिक पर डिस्कस किया जाता है। ऐसे में कई बार इनको नई जानकारी मिलती है।

Hindi News / Hoshangabad / प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए अपनाएं यह तरीका, रहें अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो