जानकारी के मुताबिक, नरसिंहपुर जिले के देहलवाड़ा गांव की निवासी प्रीति अपने परिजनों के साथ जत्थे में शामिल होकर माता के दर्शन करने सलकनपुर जा रही थी। इसी दौरान शनिवार सुबह 10 बजे ट्रैक्टर ने ड्राइवर ने शोभापुर में युवती पर ईंट से भरा ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 के तहत मामला दर्ज किया है।
हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 के तहत मामला दर्ज किया है।
भारी वाहनों हैं निषेध
नवरात्र में सलकनपुर देवी के दर्शन करने जाने के लिए हजारों भक्तों रोजाना आसपास के इलाकों से जुट रहे है। जिसको देखते हुए नर्मदापुरम से बुधनी होते हुए सलकनपुर तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है।