नर्मदापुरम

एमपी के पचमढ़ी में कार रिवर्स करते वक्त 5 साल की बच्ची को कुचला

mp news: भोपाल से पचमढ़ी अपनी ससुराल आया था शख्स, कार रिवर्स करते वक्त बच्ची को कुचला, मौके पर ही मौत..।

नर्मदापुरमJan 03, 2025 / 10:22 pm

Shailendra Sharma

mp news: नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में एक दर्दनाक हादसे में एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद उसके माता पिता सदमे में हैं और उनका रो-रोककर बुरा हाल है। घटना गुरुवार दोपहर की है जब रिवर्स लेते वक्त कार ने बच्ची को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कार चालक भोपाल का रहने वाला है।
पचमढ़ी में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। कार को रिवर्स करते समय मान्या सतनामी (5) निवासी अरुणागंज चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पचमढ़ी टीआई उमाशंकर यादव ने बताया कि भोपाल निवासी आसिम खान पचमढ़ी अपने ससुराल आया था। दोपहर 3.30 बजे कार क्रमांक एमपी 04 जेडजेड 3313 को रिवर्स कर रहा था। इस दौरान बच्ची कार के पीछे खड़ी थी। कार ने बच्ची को कुचल दिया।

यह भी पढ़ें

जबलपुर में सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते पकड़ाया, मांगे थे 10 हजार रूपए



मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा।पुलिस के अनुसार मान्या के पिता पचमढ़ी में ही एक छोटी सी दुकान चलाकर अपना परिवार चलाते हैं। मान्या उनकी इकलौती बेटी थी। हमेशा हंसते खिलखिलाते रहने वाली मान्या की मौत से परिवार सदमे में है।

यह भी पढ़ें

बीबी ने किया बुरा हाल, कई जगह काटा..एसिड फेंका, जान बचाकर भागा पति


Hindi News / Narmadapuram / एमपी के पचमढ़ी में कार रिवर्स करते वक्त 5 साल की बच्ची को कुचला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.