
मठारदेव मेला: तीन हजार फीट ऊंची पहाड़ी पर पहुंचकर श्रृद्धालुओं ने टेका बाबा के दरबार में मत्था
सारनी. विद्युत नगरी सारनी में मकर संक्रांति पर लगने वाले श्रीश्री 1008 बाबा मठारदेव मेले में 14 जनवरी को हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर मत्था टेका। दर्शन की अभिलाषा और बाबा के जयघोष लगाते हुए शिखर मंदिर में दर्शन करने बड़ो के साथ-साथ बच्चों में भी जबरदस्त उत्साह था। सोमवार देर रात से ही बाबा के भक्त दर्शन करने पहाड़ी पर चढ़ते दिखाई दिए। गौरतलब है कि तीन हजार फीट ऊंची पहाड़ी पर बाबा मठारदेव का मंदिर है। जहां हर साल मकर संक्रांति पर हजारों भक्त बाबा के दरबार पहुंचते हैं और मन्नत पूरी होने पर त्रिशूल चढ़ाते हैं। सोमवार रात से मंगलवार तक तीन हजार फीट ऊंचे पहाड़ पर स्थित मंदिर में बाबा भोले के दर्शन करने श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचता रहा। सुबह ठंड और दोपहर में गर्मी से पसीना निकलने के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। वहीं मनोकामना पूर्ण होने पर कोई श्रद्धालु त्रिशूल तो कोई ध्वज लेकर शिखर मंदिर की ओर झूमते हुए जाते नजर आए। शिखर मंदिर में अभिषेक के पश्चात पूजन का दौर दिन भर चला। मेले में आकर्षण का केंद्र रामसत्ता प्रतियोगिता और झूले रहे। तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने सुबह करीब 11 बजे मेला व भंडारे का निरीक्षण किया।
सुरक्षा के पूरे इंतजामात
वहीं एसडीओपी अभयराम चौधरी, टीआई महेन्द्र सिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर रवि ठाकुर, नितिन पाल, गोविंद सिंह राजपूत मेले में व्यवस्था का जायजा लेते रहे। भंडारे में वितरण करने समितियों द्वारा निर्मित प्रसाद की जांच की। खासबात यह रही कि पूरे मेले पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रही। वहीं श्रीश्री 1008 बाबा मठारदेव के आधार मंदिर परिसर में 14 जनवरी को बाबा मठारदेव भंडारा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया करीब 80 क्विंटल प्रसाद वितरण किया जिसमें 25 क्विंटल की पूड़ी, 30 क्विंटल सब्जी और शुद्ध घीं से निर्मित 25 क्विंटल हलवा शामिल हैं। यह भंडारा पिछले 42 वर्षों से मकर संक्रांति पर नियमित हो रहा है। भंडारा समिति में हरिचंद आहूजा, श्याम मदान, डीएन दुबे, हेमंत, ज्ञानेश्वर पाटिल, रूपेन्द्र चौहान, केएल साहू, राम मदान, सुरेश पाटिल, विश्वनाथ ठाकरे आदि ने बताया कि अन्य समाजसेवियों द्वारा 15 जनवरी को भी भंडारा कराया जाएगा। वहीं पॉवर ट्रेक हेल्थ क्लब के तत्वावधान में हलवा और खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर रूपेश पाल, कमलेश, राजेश भारती, अन्नू सातनकर, कुल भूषण दमाड़े, अंचलेश धुर्वे, छोटू चुरेन्द्र, आकाश आदि उपस्थित थे।
सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान
मेले से पूर्व आईजी, कलेक्टर, एसपी द्वारा निरीक्षण कर सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे। इसके बाद मेले में पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर विशेष बल लगाया। एसडीओपी अभयराम चौधरी, टीआई महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया मेले में 180 जवान तैनात किए हैं जिसमें निजी सुरक्षा प्रहरी, जिला बल, नगर रक्षा समिति और पाथाखेड़ा, सारनी, चोपना, रानीपुर पुलिस के जवान शामिल है। जिसमेंं महिला पुलिस भी शामिल हैं। मेले में मंगलवार को 1 बालक गुम हुआ। वहीं एक महिला का मोबाइल छूट गया था जो बाद में मिल गया। नपा सीएमओ सीके मेश्राम भी पूरे समय मेले में मौजूद रहकर व्यवस्था का जायजा लेते रहे। वहीं 40 सीसीटीवी कैमरों से पूरे मेले पर कंट्रोल रूम से पुलिस द्वारा नजर रखी गई। मेले में भीड़ बढऩे पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे और जायजा लिया।
स्वच्छता पर रही नपा की नजर
बाबा मठारदेव मेले में पॉलीथिन पर नपा द्वारा प्रतिबंध लगाया था।इ सका पालन नहीं करने पर जुर्माने की कार्रवाई की चेतावनी भी नपा द्वारा दी थी। इसी का परिणाम रहा कि 14 जनवरी को मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नाम मात्र ही दिखाई दिया। वहीं स्वच्छता बरकरार रखने नपा द्वारा विशेष दल गठित किए थे। वहीं मेले में भी नपा के कचरा उठाने वाले टिपर चलते रहे।जिससे मेले में स्वच्छता बरकरार रही। सीएमओ सीके मेश्राम द्वारा मेला परिसर और भंडारे स्थल पर निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी।
सिलेंडर के रेग्यूलेटर में लगी आग, मची भगदड़
सारनी. बाबा मठारदेव मेला परिसर में सोमवार रात आयोजित भंडारा स्थल पर गैस सिलेंडर के रेग्यूलेटर में आग लगने से भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई।दरअसल चूल्हे पर तेल की कढ़ाई रखी थी।इसी बीच रेग्यूलेटर का पाइप लीकेज होने पर आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग धधक उठी। मौके पर मौजूद बगडोना निवासी राजेश डांगे ने समझदारी दिखाते हुए टॉवेल गीला कर गैस सिलेंडर पर लपेटकर आग पर कुछ ही देर में काबू पा ली। मेले परिसर में आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे।हालांकि तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।
Published on:
15 Jan 2020 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
