नर्मदापुरम

लिव इन में रह रही महिला की प्रेमी ने की हत्या, पत्थर से सिर कुचलकर हुआ फरार

-लिव इन में रह रही महिला की प्रेमी ने की हत्या-प्रेमी ने पत्थर से कुचलकर महिला को मार दिया-हत्या करके फरार हुआ प्रेमी, तलाश में जुटी पुलिस-पड़ोसी बोले- रात में दोनों के बीच हो रहा था विवाद

नर्मदापुरमDec 19, 2022 / 07:19 pm

Faiz

लिव इन में रह रही महिला की प्रेमी ने की हत्या, पत्थर से सिर कुचलकर हुआ फरार

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक 38 वर्षीय महिला की उसके प्रेमी ने ही पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया है। पुलिस अब आरोपी प्रेमी की तलाश में जुट गई है। साथ ही, मामले की जांच भी जा रही है। बताया जा रहा है कि, ये घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात की है।

पुलिस के मुताबिक, सिवनी मालवा शहर में आईटीआई के पास मृतक महिला रेखा काम करने आई थी। रात में उसका अपने प्रेमी मलखान के साथ विवाद हो गया। झगड़े के दौरान मलखान ने पत्थर से रेखा के सिर पर वार कर दिया। वहीं, महिला की मौत के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब सोमवार की सुबह अगली सुबह श्याम नामक एक अन्य मजदूर गोदाम पर पहुंचा तो उसने देखा महिला का शव झोपड़ी में पड़ा है। मजदूर ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

 

यह भी पढ़ें- दो दोस्तों को एक ही महिला से था प्रेम, 4 दिन बाद लापता दोस्त की मिली लाश


पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी महिला

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gg9e9

घटना की जानकरी लगते ही एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी और थाना प्रभारी जितेंद्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पूछताछ में लोगों ने बताया कि, देर रात तक दोनों के बीच विवाद हो रहा था। महिला रेखा टिमरनी तहसील के गांव ढोढरामऊ की रहने वाली थी। 8 दिन पहले ही मृतक रेखा सिवनी मालवा में काम करने आई थी। यंहा वो अपने पति को छोड़कर प्रेमी मलखान के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी है।

 

यह भी पढ़ें- रिश्वत लेते धराए RI और पटवारी, दलाल के जरिए किसान से ले रहे थे रकम, लोकायुक्त ने दबोचा

Hindi News / Narmadapuram / लिव इन में रह रही महिला की प्रेमी ने की हत्या, पत्थर से सिर कुचलकर हुआ फरार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.