नर्मदापुरम

कॉलेज छात्राओं के बीच जमकर चले लात – घूंसे, वायरल हो गया वीडियो

नर्मदा कॉलेज की छात्राओं के बीच झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहा है।

नर्मदापुरमDec 06, 2022 / 02:54 pm

Faiz

कॉलेज छात्राओं के बीच जमकर चले लात – घूंसे, वायरल हो गया वीडियो

नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित नर्मदा कॉलेज की छात्राओं के बीच झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहा है। वायरल वीडियो में एक छात्रा दूसरी छात्रा को चांटे मारने के साथ साथ गालियां देती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि, सामने आए वीडियो की घटना एक सप्ताह पुरानी है। लेकिन, अब मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।


कॉलेज की व्यवस्थाओं पर सवाल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नर्मदा कॉलेज के अनुशासन और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। कॉलेज में किस तरह का माहौल और कैसी शिक्षा व्यवस्था है, लोग इसे लेकर अलग अलग प्रतिक्रियांएं दे रहे हैं। मामले कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं के परिजन को बुलाकर दोनों को समझाइश देने की बात कही है। साथ ही, छात्राओं को चेतावनी भी दी गई है कि, अगली बार किसी भी छात्रा द्वारा इस तरह की हरकत की गई तो उसका एडमिशन निरस्त कर दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- पुलिस के रडार पर हैं सफेद स्कूटर और ब्राउन जैकेट वाले लोग, ये CCTV फुटेज है वजह


कॉलेज प्रबंधन ने परिजन को बुलाकर दी चेतावनी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8g3nhi

गौरतलब है कि, छात्राओं के बीच कॉलेज में वाणिज्य संकाय के सामने झगड़ा हुआ है। इसमें एक छात्रा गंदी-गंदी गालियां देते हुए दूसरी छात्रा को थप्पड जड़ते दिखाई दे रही है। दूसरी छात्रा भी चांटे का जवाब देते दिख रही। 20 सेकंड का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि, झगड़ा करने वाली दोनों छात्रा बी कॉम फर्स्ट ईयर की हैं। 28 नवंबर फर्स्ट ईयर का सीसी था, जिसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। हमने दोनों के परिजन को बुलाकर माममले से अवगत कराते हुए दोनों के परिजन को भी समझाइश दे दी है। छात्राओं के साथ साथ परिजन को भी चेतावनी दी गई है कि, छात्राओं द्वारा आगे कॉलेज के अनुशासन तोड़े गए तो उनके खिलाफ वैधानिक कारर्वाई की जाएगी।

Hindi News / Narmadapuram / कॉलेज छात्राओं के बीच जमकर चले लात – घूंसे, वायरल हो गया वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.