इस ट्रिक से जानिए कितने बजे निकलेगा चांद ?
करवाचौथ पर चांद किस समय निकलेगा इस सवाल का जवाब अब खुद महिलाएं एक ट्रिक के जरिए पा सकती हैं। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि खगोल विज्ञान की एक ट्रिक के जरिए इस बात का पता चलाया जा सकता है कि गुरुवार को करवाचौथ के दिन चांद किस वक्त पर नजर आएगा। उन्होंने बताया कि गुरुवा को चांद किस वक्त नजर आएगा इसके लिए आपको बुधवार को निकलने वाले चांद पर नजर रखनी होगी और बुधवार को जिस वक्त आपको चांद नजर आए उसमें 41 मिनिट और जोड़ दें इस तरह से जो समय आएगा वो गुरुवार को चांद के नजर आने का समय होगा। इसे कुछ इस तरह से समझिए कि अगर आपको आपके घर से चांद बुधवार को रात 7 बजकर 50 मिनट पर नजर आया तो गुरुवार को करवाचौथ का चांद 8 बजकर 31 मिनट पर नजर आएगा।
देखें वीडियो-
पृथ्वी की परिक्रमा के साथ बढ़ता है चांद
नेशनल अवॉर्ड प्राप्त कर चुकीं विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि चंद्रमा, पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए प्रतिदिन आगे बढ़ता है और हर दिन उसकी सीध में किसी भी शहर को आने में लगभग 40 मिनट अधिक लगते हैं। यानि कि पिछले दिन की तुलना में लगभग 40 मिनट बाद चांद अगले दिन उदित होता है और नजर आता है।
देखें वीडियो-