नर्मदापुरम

JEE Advanced: जेईई एडवांस्ड के लिए पहले की तरह मिलेंगे अटेम्प्ट

JEE Advanced exam: इसके लिए हाल ही में बदलाव का सर्कुलर जारी कर दिया है…।

नर्मदापुरमNov 30, 2024 / 02:00 pm

Astha Awasthi

JEE Advanced exam

JEE Advanced exam: जेईई एडवांस परीक्षा से जुड़े नियमों में एक बार फिर बदलाव किया गया है। नए सर्कुलर के मुताबिक अब जेईई एडवांस एग्जाम के दो ही मौके दिए जा रहे हैं। हाल ही में इसकी घोषणा हुई थी कि इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स के पास तीन अवसर मिलेंगे। बाद में इसे बदल दिया गया। अब साल 2013 से आ रहे नियमों को ही फॉलो करने का फैसला हुआ है।
ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की ओर से इस बारे में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि ज्वाइंट एंट्रेस्ट एग्जामिनेशन एडवांस परीक्षा के पहले के पात्रता मानदंड को बहाल करने का फैसला लिया गया है। अन्य पात्रता मानदंड समान रहेंगे। नए फैसले का मतलब यह हुआ कि जो स्टूडेंट वर्ष 2024 में जेईई एडवांस परक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे वर्ष 2025 में होने वाली परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।

ऐसे मिलेंगे दो अटेम्प्ट

एक्सपर्ट कहते हैं कि इन दो अटेम्प्ट में पहला अटेम्पट 12वीं बोर्ड के साथ हो सकता है, जबकि दूसरा मौका 12वीं बोर्ड के तुरंत बाद लगातार दूसरे साल में मिलेगा। इसके अलावा जेईई एडवांस 2025 में ऐसे बच्चे प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने या तो 12वीं बोर्ड की परीक्षा आवश्यक मापदंडों के साथ साल 2024 में पास की थी या बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होकर जरूरी मापदंडों के साथ पास करने वाले हैं।
इससे पहले आई तीन अटेम्प्ट वाली खबर से कई स्टूडेंट्स खुश हो गए थे। उनका कहना है कि इससे ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलेगा। लेकिन दो अटेम्प्ट करने के फैसले से कई स्टूडेंट्स में निराशा भी है।
ये भी पढ़ें: इंदौर- देवास रोड में बनेगा फोरलेन, सिंहस्थ-2028 में कर सकेंगे आना-जाना


पहले दो का था प्रावधान

एनटीए द्वारा पहले दो अटेम्प्ट ही स्टूडेंट्स को मिलते थे। एग्जाम में बेहतर रैंक ना ला पाने और पसंदीदा कॉलेज ना मिलने के कारण कैंडिडेट्स ड्रॉप लेकर नेक्स्ट ईयर की तैयारी करते थे। वहीं अब तीन अटेम्प्ट मिलने से उनके पास पहले से ज्यादा मौके होंगे। जेईई एडवांस का आयोजन 26 से 2 जून 2025 तक किया जाएगा।

आवेदन में 2000 का डेट ऑफ बर्थ अनिवार्य

इस वर्ष जेईई-एडवांस के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। ऐसे विद्यार्थी जिनका जन्म 1 अक्टूबर 2000 के बाद हुआ है, वे आवेदन कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वहीं कोटे की रियायत भी शामिल होगी। कैटेगरी में आवेदन की छूट के बाद 1 अक्टूबर 1995 के बाद जन्में विद्यार्थी इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे।

यह नियम होंगे लागू

2025 के जेईई-एडवांस में वर्ष 2023, 2024 और 2025 में कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे।

2022 या इससे पहले 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षा में शामिल होने योग्य नहीं होंगे।
ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पूर्व में आइआइटी में जोसा काउंसिलिंग के दौरान प्रवेश लिया है, वे जेईई-एडवांस में शामिल नहीं हो सकेंगे।

Hindi News / Narmadapuram / JEE Advanced: जेईई एडवांस्ड के लिए पहले की तरह मिलेंगे अटेम्प्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.