बताया जा रहा है कि, युवक का उसकी पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया था। इसके बाद जब वो अपने पत्नी को मायके लेने पहुंचा तो उसके साले और ससुर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पहले मारपीट कर उसके कपड़े फाड़कर उसे अर्धनग्न किया। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट और कपड़े फाड़ने पर भी बस नहीं किया। इसके बाद उन्होंने युवक के गले में चप्पलों की माला पहनाकर उसके मुंह पर गोबर लगाकर डीजे के साथ पूरे गांव में उसका जुलूस निकाल दिया। युवक ने ससुराल पक्ष के साथ साथ कई ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं, दूसरी तरफ युवक के साथ की गई मारपीट और चप्पलों की माला पहनाकर जुलूस निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें- दुर्गा पूजा से लौट रही महिला से 6 लोगों ने किया गैंगरेप, वीडियो भी बनाया, ऐसे धराए बदमाश
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
मामले की जांच में जुटी पथरौटा पुलिस के अनुसार, माखन नगर सेंधरवाड़ा गांव में रहने वाले विवेक इवने का विवाह पथरोटा के टांगना गांव में रहने वाली सुमन से हुआ है। 8 दिसंबर 2021 को शादी के बाद से ही उसकी पत्नी नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही है। पढ़ाई के बीच नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द होने की वजह से वो मायके चली गई। इसपर पति ने नाराजगी जताई तो दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद से ही पत्नी मायके में ही रह रही थी।
हाथ बांधकर कपड़े फाड़े, फिर की मारपीट
इसके बाद बीते 2 अक्टूबर को विवेक ने मोबाइल पर पत्नी से बात की और कहा कि, वो उसे लेने ससुराल आ रहा है। मंगलवार रात को वो अपनी पत्नी को लेने ससुराल टांगना गांव गया। यहां उसने पत्नी को अपने साथ ले जाने की बात कही तो ससुराल पक्ष के लोग उसपर विफर पड़े। ससुराल पक्ष का आरोप था कि, दामाद बेटी को ठीक से नहीं रखता, इसलिए उसे वापस नहीं जाने देंगे। इसपर जब विवेक ने सुमन को उसके साथ भेजने की जिद की तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। विवेक को पकड़कर पहले उसके हाथ बांधे, फिर उसके कपड़े फाड़ दिए। उसने जब इसका विरोध किया तो ससुर और साले ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट भी की। यही नहीं, इसके बाद उन्होंने विवेक को चप्पलों की माला पहनाई और डीजे पर जुलूस निकालकर उसे पूरे गांव में घुमाया।
लाठी डंडे हाथ में लेकर डीजे की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे ग्रामीण
यही नहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने पूरे गांव को भी अपने साथ इकट्ठा कर लिया। लगभग पूरे गांव के लोग एकजुट होकर तालिबानी सजा देते हुए हाथों में लाठी – डंडे लेकर जुलूस में शामिल हुए। वारदात के बाद दामाद ने पथरौटा थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। जांच अधिकारी एमएस बट्टी ने बताया कि, युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।