32 घंटे में मिशन सुखतवा कंप्लीट
शुक्रवार- शनिवार की मध्य रात्रि आखिरकार सेना के जवानों ने उस मिशन को पूरा कर लिया जिस मिशन में 102 वीसी इंजीनियरिंग बटालियन के जवान बीते करीब 32 घंटों से जुटे हुए थे। शनिवार तड़के जैसे ही सेना के जवानों ने सुखतवा नदी के पुल पर बेली ब्रिज तैयार कर रखा और जब ब्रिज दोनों किनारों से पूरी तरह फिट गया तो जवानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मौके पर मौजूद एनएचएआई के इंजीनियर के अनुसार दो पोकलैंड और दो क्रेन, एक जेसीबी आदि के सहारे ब्रिज के स्ट्क्चर को जवानों ने नदी के पुल पर रख दिया।
देखें वीडियो-
युद्ध स्तर पर किया पुल का निर्माण
ऑपरेशन सुखतवा ब्रिज का मिशन पूरा करने के लिए सेना के जवानों ने करीब 32 घंटे तक लगातर काम किया लेकिन इश दौरान एक पल के लिए भी जवानों के चेहरे पर थकान नहीं दिखाई दी। मिशन सुखतवा ब्रिज को पूरा करने के बाद ही जवानों ने सांस ली। पूरा आपरेशन कर्नल एमएस मेहता के मार्गदर्शन में सफल हुआ । बता दें कि सेना ने इस ऑपरेशन की शुरुआत शुक्रवार की सुबह 6 बजे हुई और शनिवार के तड़के 3 बजे के करीब इसे पूर्ण कर लिया। सबसे अधिक समय ब्रिज को नदी पर रखने में लगा। सेना के अनुसार करीबन 3 से 4 घंटे ब्रिज के स्ट्रक्चर को नदी पर रखने में लग गया। एसडीएम एमएस रघुवंशी ने बताया कि सेना ने शनिवार को दिनभर ब्रिज का ट्रायल किया और शाम को उसे एनएचआई को सौंप दिया। अभी ब्रिज के दोनों तरफ एप्रोच रोड बनना है, इसका निर्माण एनएचएआई करेगी। जिसमें 3 दिन का वक्त लगने की बात कही गई है और रोड बनने के बाद ब्रिज को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।
देखें वीडियो-