आपको बता दें कि, इस संबंध में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने वीडियो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ये कोई रहस्य नहीं है कि, बाघ गर्मियों के दौरान पानी में ठंडा होने का आनंद लेते हैं। इस खूबसूरत बाघिन को तैरने में मजा आता है और अकसर सतपुड़ा की जल प्रणालियों को सहजता से नेविगेट करते हुए देखा जाता है, मगरमच्छ के बावजूद।
यह भी पढ़ें- सावाधान ! गायब हो रहे हैं बच्चे : स्कूलों के लिए निकले अगल अलग इलाकों से 5 बच्चे नहीं लौटे, 3 एक ही घर के
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
एसटीआर प्रबंधन की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में बाघिन एक छोर से दूसरे छोर और फिर दूसरे छोर से दौबार वापस पहले छोर की तरफ पानी में तैरती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा लग रहा है, मानो बघिन को पानी में तैरने में मजा आ रहा है। बाघिन के पानी में तैरते समय तालाब में एक मगरमच्छ की झलकी भी दिखाई दे रही है। फिलहाल, टाइगर रिजर्व प्रबंधन की ओर से जारी वीडियो सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल होने लगा है।