scriptहोशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब नर्मदापुरम होगा, राजपत्र में अधिसचूना जारी | Hoshangabad railway station will now be named Narmadapuram | Patrika News
नर्मदापुरम

होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब नर्मदापुरम होगा, राजपत्र में अधिसचूना जारी

होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। अब इसे नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।

नर्मदापुरमJan 28, 2023 / 01:38 pm

Faiz

News

होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब नर्मदापुरम होगा, राजपत्र में अधिसचूना जारी

भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले हबीबगंज रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन करने के बाद अब एक और रेलवे स्‍टेशन का नाम बदल दिया गया है। हालही में होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने के बाद अब यहां के होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल दिया गया है। अब इसे नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। केंद्र सरकार की अनापत्ति के बाद परिवहन विभाग ने राजपत्र में इसकी अधिसचूना जारी कर दी है।

गौरतलब है कि इसके पहले राज्य सरकार होशंगाबाद संभाग और जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि, भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलकर वर्ष 2021 में रानी कमलापति स्टेशन किया जा चुका है। 15 नवंबर 2021 को आदिवासी गौरव दिवस के मौके पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आए थे, तब उन्‍होंने विश्‍वस्‍तरीय सुविधाओं से लैस नए कलेवर में सजे-संवरे हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन का रानी कमलापति स्‍टेशन के रूप में लोकार्पण किया था।

 

यह भी पढ़ें- खुशखबरी : कोरोना मुक्त हुआ मध्य प्रदेश, एक भी एक्टिव मरीज नहीं, देखें रिपोर्ट


राजपत्र में अधिसूचना जारी

News

यहां पर ये भी बता दें कि, पिछले साल नर्मदा जयंती के मौके पर 8 फरवरी को सीएम शिवराज ने मंच से होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने की घोषणा की थी। इसके बाद केंद्र से इस बाबत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई थी। हालांकि, तब रेलवे स्‍टेशन का नाम नहीं बदला गया था। हालांकि, अब सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद आदिारिक तौर पर इसका नाम भी नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन रख दिया गया है।

 

‘मंत्रीजी लापता हैं, ढूंढकर लाने वाले को मिलेगा अनोखा इनाम’, देखें वीडियो

https://youtu.be/yyS9bbIeAD4

Hindi News / Narmadapuram / होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब नर्मदापुरम होगा, राजपत्र में अधिसचूना जारी

ट्रेंडिंग वीडियो