बता दें कि, ये मामला जिले के अंतर्गत आने वाले भीलखेड़ी ग्राम का है। बताया जा रहा है कि खेत की मेड़ पर बीते कई दिनों से एक विशालकाय अजगर दिखाई दे रहा था। ऐसे में ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। रात के समय खेत मालिक और मजदूरों ने अजगर की वजह से जाना बंद कर दिया था। आज दिन में खेत पर काम करने वाली गीता बाई को मेड़ पर अजगर दिखाई दिया और वह भाग खड़ी हुई।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : बंद कमरे ने उगले राज, फर्श के नीचे निकलीं गणेश, मां वाग्देवी समेंत 79 देवी देवताओं की मूर्तियां, मुस्लिम पक्ष ने बताया साजिश