इन 7 गेटों से छोड़ा गया पानी
कार्यपालन यंत्री अजय सूरी ने बताया कि बरगी डैम के 7 गेट में से गेट नम्बर 10, 11 और 12 को डेढ़-डेढ़ मीटर तक, गेट नम्बर 9 और 13 को 1-1 मीटर और गेट नम्बर 8 और 14 को आधा-आधा मीटर तक की ऊंचाई तक खोला गया है।तीन घंटे बाद ही यहां 7-8 फीट तक बढ़ गया नर्मदा का जलस्तर
बरगी डैम के गेट खोले जाने के तीन घंटे बाद ही गौरीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट, भेड़ाघाट में जल स्तर 7-8 फीट बढ़ गया। नर्मदा के तटवर्ती क्षेत्रों से लोगों को दूर रहने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर कुछ तटों पर पुलिसकर्मी गश्त कर रहे हैं।जबलपुर से नर्मदापुरम तक अलर्ट
बरगी बांध से 35 हजार 552 क्यूसेक ( 10 लाख लीटर प्रति सेकंड ) पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी उफान पर होगी। इसलिए जबलपुर से लेकर खंडवा, नरसिंहपुर, हरदा, खरगोन और नर्मदापुरम (narmadapuram) जिले के सभी घाटों तक जल स्तर तेजी से बढ़ेगा। नर्मदा के सभी प्रमुख घाटों पर प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर लोगों को दूर रहने को कहा है।फुल टैंक लेवल से इतना दूर डैम का जलस्तर
बरगी डैम के कार्यपालन यंत्री एके सूरी ने बताया कि बरगी डैम का कैचमेंट एरिया 14 हजार 556 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। पिछले 48 घंटे में डैम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश दर्ज की गई। इसकी वजह से रविवार 28 जुलाई तक बरगी डैम का जलस्तर 418.25 मीटर तक पहुंच गया था। सोमवार 29 जुलाई को जैसे ही यह 419 मीटर पहुंचा, इसके गेट खोलने की तैयारियां शुरू हो गईं।नर्मदा तटों पर 10 फीट तक बढ़ जाएगा जलस्तर
जबलपुर में हुई भारी बारिश के चलते वैसे ही नर्मदा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। वहीं अब बरगी डैम के 7 गेट खोले जाने से भारी मात्रा में पानी हर पल नदी में छोड़ा जाएगा। इससे नर्मदा के घाटों पर 8 से 10 फीट तक जलस्तर बढ़ सकता है। जबलपुर के ग्वारीघाट में डेढ़ से 2 घंटे में इसका असर दिखाई देने लगा। कई घाटों और निचले क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बनते दिखे।
ये डैम भी लगभग फुल
बता दें कि बरगी डैम से पानी छोड़ने के बाद नर्मदा का जल स्तर बढ़ने से कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं खंडवा का इंदिरा सागर डैम भी लगभग फुल होने की कगार पर है। इसके साथ ही ओंकारेश्वर डैम भी सोमवार तक 195.53 मीटर हो गया था। जबकि इसका टैंक लेवल 196.6 मीटर है। यानी ये ओंकारेश्वर डैम केवल 1.07 मीटर तक ही खाली रह गया है। ऐसे में अगर भारी बारिश का दौर जारी रहा, तो जल्द ही इसके गेट भी खोल दिए जाएंगे।