मामला बनखेड़ी थाना क्षेत्र के चादोन गांव का है। जानकारी के मुताबिक पिपरिया में निजी स्कूल संचालक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। स्कूल समय के दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। स्कूल संचालक के पेट में 3 गोली लगी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए एक और व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें : मन नहीं लगता, जल्दी हो जाते हैं बोर… 30 फीसदी लोगों में पॉपकॉर्न सिंड्रोम
यहां चरवाहे की गला घोंटकर कर दी हत्या
उधर मुरैना से भी एक चरवाह की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक चरवाह दो दिन से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। दो दिन पहले चरवाह अपनी 35 बकरियों के साथ भम्मपुरा के जंगल में गया था, लेकिन फिर नहीं लौटा। पुलिस ने भम्मपुरा के जंगलों में चरवाह को ढूंढा लेकिन वहां पुलिस को चरवाह शव मिला। जांच में सामने आया कि चरवाह की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। वहीं अज्ञात बदमाश चरवाह की हत्या कर चरवाहे की 35 बकरियां ले भागे।
पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : एयरबेस के आसपास शादी समारोह में की हर्ष फाइरिंग तो सीधे जाएंगे जेलये भी पढ़ें : आप भी बन सकते हैं फिल्म मेकर, बॉलीवुड में छाने को तैयार ये क्रिएटिव आर्टिस्ट बन सकते हैं आपकी प्रेरणा