आपको बता दें कि नर्मदापुरम के इटारसी स्थित खाद केंद्र खेड़ा में कल गुरुवार को खाद खरीदी के लिए लाइन में लगे किसानों से पुलिसकर्मी द्वारा हौज पाइप से पिटाई की गई है। बताया जा रहा है कि खाद खरीदी की लंबी कतार में कई किसान तो रात से ही लगे हुए थे। आलम ये था कि खाद की चिंता ने उनका खाना पीना तो दूर शोच के लिए जाने के बारे में तक नहीं सोच पा रहे थे। इसी बीच कुछ किसानों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की गई है।
मारपीट का वीडियो वायरल
जानकारी ये भी सामने आई है कि लाइन में लगे दो किसानों के बीच धक्का-मुक्की को लेकर झगड़ा होने लगा था। पुलिसकर्मी भी सामने ही तैनात था। लेकिन उन्हें समझा भुझाकर मामला शांत कराने के बाजाए पुलिस जवानों ने पाइप से उनकी पिटाई शिरि कर दी। पुलिस की मारपीट से घबराकर किसानों पीछे की ओर भागना पड़ा। मारपीट का शिकार किसानों का आरोप है कि पुलिस के इस रवैय्ये से उनकी रातभर की मेहनत बर्बाद हो गई है। वहीं, मारपीट की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, शहर में फैली सनसनी, Video