नर्मदापुरम

DAP के बदले किसानों को मिले डंडे, पुलिस ने जमकर पीटा, Video Viral

Farmers Beaten Case : इटारसी स्थित खाद केंद्र खेड़ा में डीपीए खाद खरीदी केंद्र पर किसानों की पिटाई। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने लाइन में लगे किसानों को पाइप से पीटा है। किसानों का कहना है कि खाद खरीदी के लिए वो बीती रात से लाइन में लगे थे।

नर्मदापुरमOct 11, 2024 / 04:39 pm

Faiz

Farmers Beaten Case : फसल की बुआई का समय आ चुका है। वहीं, डीएपी खाद की मारामारी एमपी के कई इलाकों में शुरु हो गई है। आलम ये है कि कई जगह किसान खाद खरीदी के लिए खासा परेशान हो रहे हैं। आलम ये है कि कई जगहों पर खाद खरीदी के लिए किसानों को एक दिन पहले से खाद करीदी की लाइन में लगना पड़ रहा है। इतनी परेशानी के बावजूद उन्हें पुलिस की बर्बरता का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से सामने आया है, जहां डीएपी खरीदी की कतार में लगे किसानों से पुलिस द्वारा मारपीट की गई है।
आपको बता दें कि नर्मदापुरम के इटारसी स्थित खाद केंद्र खेड़ा में कल गुरुवार को खाद खरीदी के लिए लाइन में लगे किसानों से पुलिसकर्मी द्वारा हौज पाइप से पिटाई की गई है। बताया जा रहा है कि खाद खरीदी की लंबी कतार में कई किसान तो रात से ही लगे हुए थे। आलम ये था कि खाद की चिंता ने उनका खाना पीना तो दूर शोच के लिए जाने के बारे में तक नहीं सोच पा रहे थे। इसी बीच कुछ किसानों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की गई है।

मारपीट का वीडियो वायरल

जानकारी ये भी सामने आई है कि लाइन में लगे दो किसानों के बीच धक्का-मुक्की को लेकर झगड़ा होने लगा था। पुलिसकर्मी भी सामने ही तैनात था। लेकिन उन्हें समझा भुझाकर मामला शांत कराने के बाजाए पुलिस जवानों ने पाइप से उनकी पिटाई शिरि कर दी। पुलिस की मारपीट से घबराकर किसानों पीछे की ओर भागना पड़ा। मारपीट का शिकार किसानों का आरोप है कि पुलिस के इस रवैय्ये से उनकी रातभर की मेहनत बर्बाद हो गई है। वहीं, मारपीट की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, शहर में फैली सनसनी, Video

किसानों में नाराजगी

बताया जा रहा है कि किसानों की पिटाई करने वाला पुलिसकर्मी इटारसी थाने में पदस्थ है। इस घटना के बाद पुलिस के प्रति किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है। बता दें कि, नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा गेहूं की फसल लगाई जाती है, जिसकी बुवाई के लिए किसानों को डीएपी खाद मुहैय्या नहीं कराया जा रहा। यहां किसान रात से डीएपी खाद की खरीदी के लिए लाइन में लगे हैं।

Hindi News / Narmadapuram / DAP के बदले किसानों को मिले डंडे, पुलिस ने जमकर पीटा, Video Viral

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.