नर्मदापुरम

एन्जॉयमेंट मूड में एमपी के सीएम, नाव पर बैठे, पत्नी और मेहमानों के साथ यहां मनाएंगे नव वर्ष

CM Dr Mohan Yadav reached Pachmarhi to celebrate New Year मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी नए साल की स्वागत बेला में सरकारी कामकाज से आंशिक विश्राम लेकर हल्के मूड में रहना चाहते हैं।

नर्मदापुरमDec 31, 2024 / 06:06 pm

deepak deewan

CM Dr Mohan Yadav reached Pachmarhi to celebrate New Year

सन 2024 अब इतिहास बनने की बेला में है और 2025 हमारी चौखट पर आ चुका है। बीतते वर्ष को विदाई देने और नए साल का स्वागत करने के लिए हर कोई मस्ती मूड में है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी नए साल की स्वागत बेला में सरकारी कामकाज से आंशिक विश्राम लेकर हल्के मूड में रहना चाहते हैं। इसके लिए वे परिवार सहित प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी जा पहुंचे हैं जहां नववर्ष मनाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 31 दिसंबर को प्रदेश के विख्यात पर्यटन स्थल पचमढ़ी के मढ़ई पहुंचे। यहां उन्होंने नाव पर बैठकर तवा नदी का बैकवाटर पार किया। बैकवाटर के दूसरे तट पर जिप्सी से जंगल सफारी की। यहां से वे पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
यह भी पढ़ें: एमपी में पुरानी रजिस्ट्रियों पर बड़ा अपडेट, अब नए सिरे से होगा जमीन-मकान-प्लॉट का पंजीयन

इससे पहले सीएम मोहन यादव अपनी पत्नी व तीन पारिवारिक अतिथियों के साथ कामती रंगपुर में हेलीपैड पर उतरे जहां नर्मदापुरम के कमिश्नर केजी तिवारी और कलेक्टर सोनिया मीना ने उनका स्वागत किया। सीएम पचमढ़ी के सौंदर्य से बहुत प्रभावित हैं और इसे एमपी का स्विटरलैंड भी कह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी में खत्म हुआ रजिस्ट्री का फर्जीवाड़ा, दो लोगों को नहीं बेच सकेंगे जमीन, मकान या प्लॉट

पचमढ़ी में नए साल का जश्न मनाने हजारों टूरिस्ट पहुंचे चुके हैं। यहां के मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम (एमपीटीडीसी) के सभी होटल 10 दिन पहले से ही फुल हो चुके हैं। आम पर्यटकों को प्राइवेट होटल और रिसॉर्ट्स में ही रहना पड़ रहा है। यहां पचमढ़ी कार्निवल आयोजित किया गया जिसमें रोज नए मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Hindi News / Narmadapuram / एन्जॉयमेंट मूड में एमपी के सीएम, नाव पर बैठे, पत्नी और मेहमानों के साथ यहां मनाएंगे नव वर्ष

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.