नर्मदापुरम

रिश्ते-नाते ताक में रखकर स्टूडेंट ने की पढ़ाई, बेहतर रिजल्ट के लिए शादी-ब्याह भी छोड़े

सीबीएसई का रिजल्ट आते ही स्टूडेंट्स खुशी से झूम उठे, क्योंकि उन्होंने जिस रिजल्ट की चाह थी, वहीं उनके सामने आया। ऐसे में कुछ स्टूडेंट ऐसे भी सामने आए जिन्होंने पढ़ाई के चलते शादी ब्याह में भी जाना छोड़ दिया था।

नर्मदापुरमMay 13, 2023 / 01:53 pm

Subodh Tripathi

रिश्ते-नाते ताक में रखकर स्टूडेंट ने की पढ़ाई, बेहतर रिजल्ट के लिए शादी-ब्याह भी छोड़े

नर्मदापुरम. शिक्षा है तो सब कुछ है, इस लाइन पर चलते कुछ स्टूडेंट ने परीक्षा के दौरान रिश्ते-नातों को भी ताक में रख दिया था, स्टूडेंट्स बेहतर रिजल्ट के लिए घर परिवार और मिलने वालों के यहां आयोजित शादी ब्याह में जान से भी बचे, इसका फायदा भी हुआ, स्टूडेंट्स ने बताया कि किसी भी काम को अगर हम टॉरगेट बनाकर करते हैं, तो निश्चित ही सफलता मिलती है।

हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के उन स्टूडेंट्स की, जिन्होंने पढ़ाई और बेहतर रिजल्ट के लिए परीक्षा के दौरान दिन रात एक कर पढ़ाई भी की और इस दौरान रिश्तेदारों और शादी ब्याह से भी दूरियां बनाकर रखी।

पढ़ाई के लिए खेल छोड़ा – शंभू श्रीवास्तव

नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र शंभू श्रीवास्तव ने 96 प्रतिशत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। शंभू ने बताया कि उन्होंने रोजाना 7.30 से आठ घंटे पढ़ाई की। इसके अलावा कोचिंग लेकर रिवाइस भी किया। परिणाम बेहतर आएं, इसलिए खेल और यहां तक शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों तक में जाना छोड़ दिया था।

 

आईएएस बनना मेरा लक्ष्य – शुभ परसाई

समेरिटंस स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र शुभ परसाई ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, स्कूल के वातावरण और अभिभावकों के सहयोग को दिया। उन्होंने बताया कि साल भर योजना बनाकर पढ़ाई की। लक्ष्य आईएएस बनना है। इसके लिए पहले वह बीए आनर्स करेंगे, साथ ही इसी साल से आईएएस की तैैयारी भी होगी।

 

सुबह चार बजे से पढ़ती थी- खुशी सिद्दीकी

मैं आज बहुत खुश हूं। इस मुकाम तक पहुुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। हर दिन 8 से 9 घंटे में पढ़ाई किया करती थी। सैंपल पेपर से लेकर प्रीवियस ईयर क्वेश्चन सब कुछ सॉल्व किया और प्रैक्टिस की। परीक्षा की एक रात पहले मैंने 6 घंटे की बराबर नींद ली और सुबह 4 बजे से उठकर पढ़ाई की।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शक्रवार को कक्षा दसवीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत के बल पर बेहतर कल के लिए आगे कदम बढ़ाया। कहते हैं न सफलता यूं ही नहीं मिलती। सफलता के लिए इन बच्चों ने न केवल रातों की नींद गंवाई, बल्कि अपनी खुशियों को दरकिनार कर खेल और अन्य कार्यक्रमों तक से किनारा किया। यही वजह है शुक्रवार को रिजल्ट घोषित हुए तो इन बच्चों ने नया कीर्तिमान रच दिया।

सीबीएसई दसवीं और बारहवीं में बेहतर रिजल्ट लाने वाले छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार देर शाम पत्रिका ऑफिस में केक काटकर अपनी सफलता को सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर पत्रिका ने सभी बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें

मां- पिता की मौत, फीस भरने के भी पैसे नहीं पर बेटे ने अव्वल आकर ऊंचा कर दिया सिर

Hindi News / Narmadapuram / रिश्ते-नाते ताक में रखकर स्टूडेंट ने की पढ़ाई, बेहतर रिजल्ट के लिए शादी-ब्याह भी छोड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.