नर्मदापुरम

तालीबानी सजा: पेड़ से बांधकर यूट्यूबर युवक की निर्मम पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

-छह आरोपियों के खिलाफ माखननगर पुलिस ने दर्ज किया केस, गिरफ्तार हुए

नर्मदापुरमJan 27, 2023 / 11:46 am

devendra awadhiya

तालीबानी सजा: पेड़ से बांधकर यूट्यूबर युवक की निर्मम पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

narmdapuramनर्मदापुरम. जिले के माखननगर में एक यूट्यूबर युवक की पेड़ से हाथ-पैर बांधकर निर्मम पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना 25 जनवरी की है। जिसका वीडियो को आरोपियों ने खुद बनाकर इसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया जो कि जमकर वायरल हो रहा है। ग्राम कोटगांव में पेड़ से एक युवक प्रकाश यादव को बांधकर गांव के आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई, छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी जारी हैै। पीडि़त युवक व आरोपीगण यादव समाज के हैं, जिसके साथ मारपीट हुई वह यूट्यूब का चलाता है। माखननगर में इन दिनों सरेआम गुंडागर्दी चल रही है। रसूखदार धन-बल पर आए दिन मारपीट की घटना कर रहे। ग्राम कोटगांव में पुराने हुए विवाद-विवाद में प्रकाश यादव के साथ ग्राम के ही नारायण यादव और उसके साथियों ने मिलकर पहले प्रकाश को एक पेड़ से दोनों हाथ पीछे कर बांध दिया। इसके बाद थप्पड़-मुक्कों से उसकी काफी देर तक पिटाई करते रहे। उसे बचाने के लिए गांव को कोई व्यक्ति आगे नहीं आया, क्योंकि मारपीट करने वाले गांव के रसूखदार एवं दबंग किस्म के लोग है। बताया जाता है कि जो मुख्य आरोपी नारायण यादव है, वह कोरोनाकाल में फर्जी पास, फर्जी सील लैटर पेड के साथ भी पकड़ा जा चुका है। पीडि़त फरियादी प्रकाश यादव का कहना है कि वह किसी तरह इन आरोपियों के चंगुल से छूटकर जब अपने एक दोस्त के साथ माखननगर थाना पहुंचा तो उसकी रिपोर्ट तो लिख ली गई लेकिन आरोपियों पर सामान्य मारपीट की धाराएं लगाईं और उन्हें दो दिन तक गिरफ्तार भी नहीं किया गया।


पुलिस ने ये लिखी रिपोर्ट
फरियादी प्रकाश यादव ने बताया कि वह ग्राम खरगावली ढाना में रहता है और यू-ट्यूब पर सूचनाएं जानकारी एकत्रित कर इसे पोस्ट करता है। 25 जनवरी को सुबह 11 बजे के करीब वह अपने काम से बाइक से ग्राम मानागांव गया था। वहां से जब वापस लौट रहा था तभी कोटगांव जाने वाले रास्ते पर बेलिया पुल के पास नारायण यादव मिला, जिससे नए साल पर एक जनवरी को कहा-सुनी हो गई थी। उसी बात की रंजिश के चलते 25 जनवरी की सुबह 11 बजे नारायण यादव ने उसे रोककर गालियां दी। जब उसने इसका विरोध किया तो उसी समय उसका भाई नरेंद्र यादव व गांव का ओमप्रकाश आए और मुझे एक पेड़ से काले गमछे से हाथों को पीछे से बांध दिया और मारपीट करते रहे। जिससे गाल, दोनों हाथों की भुजा एवं जांघ पर चोटें आईं। मारपीट के बाद दबंग बोले दोबारा गांव में दिखा तो जान से खत्म कर देंगे। घायल अवस्था में मैं माखननगर में अपने दोस्त प्रांजल मालवीय के पास आया जिसे घटना की जानकारी दी। बाइक मानागांव के सत्यम मालवीय को बतलाया। आरोपियों के डर के कारण रिपोर्ट करने में देरी हुई। थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों नारायण यादव, नरेंद्र यादव, ओमप्रकाश के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
….

Hindi News / Narmadapuram / तालीबानी सजा: पेड़ से बांधकर यूट्यूबर युवक की निर्मम पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.