नर्मदापुरम

लव के चक्कर में दे दनादन : आधी रात को बीच सड़क पर युवक ने युवती के जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

आधी रात को बीच सड़क पर रूके तीन लड़के और दो लड़कियां, फिर युवक ने लड़की को जड़े थप्पड़, वीडियो हो गया वायरल।

नर्मदापुरमMar 16, 2023 / 02:21 pm

Faiz

लव के चक्कर में दे दनादन : आधी रात को बीच सड़क पर युवक ने युवती के जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले देहात थाना इलाके में एक लड़के द्वारा लड़की के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, लड़की की पिटाई को प्यार के चक्कर से जोड़कर देखा जा रहा है। बुधवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को मंगलवार देर रात का बताया जा रहा है। फिलहाल, मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, वीडियो सामने तो आया है इस पर देहात थाना पुलिस के अनुसार मामले की अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि, शहर के रसूलिया एसपीएम गेट नंबर 4 के पास लड़की के साथ एक युवक द्वारा मारपीट की जा रही है, युवक युवती को थप्पड़ जड़ते नजर आया। तीन युवक बाइक पर आकर सड़क किनारे रुके, वहीं दो लड़कियां स्कूटी पर आईं । ये पांचों लोग एसपीएम गेट नंबर 4 के पास रुके। एक युवक अपने वाहन से उतरा और लड़की के साथ गाली गलौज करने लगा। इसपर लड़की तुरंत ही अपनी स्कूटी से उतरकर सड़क पर खड़ी हो गई।

 

यह भी पढ़ें- सिंधिया के लिए ये क्या कह गईं बसपा विधायक रामबाई, राज्य में सरकार बनाने का भी कर दिया दावा


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j5ch6

इस दौरान युवक ने आगे बढ़ते हुए एक युवती को थप्पड़ भी जड़ दिया, जिसके बाद युवती पीछे हटते हुए दिखाई दी। इसी बीच, वाहन सवार दूसरा युवक दोनों के बीच में आया और दोनों में बीच बचाव करने लगा। वो लड़की को पीटने वाले युवक को रोकने की कोशिश करता दिखाई दिया। बाद में युवक दोनों लड़कियों को दबाव पूर्वक भोपाल तिराहे की ओर ले गए। इस पूरे मामले पर देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे का कहना है कि, वायरल हुआ वीडियो सामने जरूर आया है, पर अबतक इस संबंध में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

Hindi News / Narmadapuram / लव के चक्कर में दे दनादन : आधी रात को बीच सड़क पर युवक ने युवती के जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.