नर्मदापुरम

टाइगर रिजर्व में भालूओं की अजब मस्ती, अबतक ऐसा नजारा नहीं देखा होगा आपने, VIDEO

– टाइगर रिजर्व में भालुओं की अजब मस्ती- बीच सड़क पर खेलता दिखा भालूओं का परिवार- अबतक आपने नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो!- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

नर्मदापुरमNov 29, 2023 / 07:49 pm

Faiz

टाइगर रिजर्व में भालूओं की अजब मस्ती, अबतक ऐसा नजारा नहीं देखा होगा आपने, VIDEO

टाइगर स्टेट के नाम से पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सिर्फ बाघ का दीदार ही खास नहीं माना जाता, बल्कि यहां आने वाले सैलानियों को अकसर वन्य प्राणियों के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं। बाघिन के शावकों की मस्ती के वीडियो सामने आना तो यहां मानों आम सी बात है लेकिन इसी बीच टाइगर रिजर्व से भालूओं की मस्ती का एक वीडियो सामने आया है जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी खासा चर्चित हो रहा है।

 

सामने आए वीडियो में भालू जंगल के रास्ते पर बेफिक्री से चले जा रहे थे। इसी बीच उन्हें मस्ती सूझी और वो एक दूसरे के साथ खेलने लगे। ऐसे में जंगल सफारी पर आए सैलानियों ने उनकी इस अनोखी मस्ती को अपने कैमरे में कैद कर लिया। बता दें कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने एक दिन पहले भी एक बाघिन के साथ टािगर रिजर्व प्रबधन की ओर से बाघिन और शावकों की मस्ती का एक वीडियो जारी किया था। जिसके बाद रिजर्व प्रबंधन द्वारा ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर तीन भालुओं का वीडियो अपलोड किया है।

 

यह भी पढ़ें- 3 दिसंबर को बंद रहेंगी शराब दुकानें, 24 घंटे ड्राय-डे घोषित, जारी हुआ आदेश


वीडियो जारी कर प्रबंधन ने कही ये बात

https://youtu.be/dwH4RlRgT80

टाइगर रिजर्व ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है आगंतुकों को अपने घर में देखने का आनंद लें, इसलिए आराम से बैठे जानवरों को देखना अद्भुत है। इसका मतलब है कि जानवर पर्याप्त रूप से सुरक्षित महसूस करते हैं और अपना जीवन वैसे ही जारी रखते हैं जैसे वे एक आदर्श वातावरण में करते हैं।

Hindi News / Narmadapuram / टाइगर रिजर्व में भालूओं की अजब मस्ती, अबतक ऐसा नजारा नहीं देखा होगा आपने, VIDEO

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.