इसके अलावा, महिला एवं बाल विकास विभाग सामूहिक और निजी विवाह कार्यक्रमों पर भी पैनी नजर बनाकर रखेगा। ऐसी किसी घटना की सूचना मिलते ही विभाग की टीम वहां पहुंचेगी। नर्मादपुरम जिले के लिए विभाग की ओर से जारी फोन नंबर जारी करते हुए कहा है कि जिले में कहीं भी बाल विवाह होने पर फोन नं 07574-253009 नंबर या चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर लोग सूचना दे सकते हैं। बाल विवाह रोकने के लिए जिले में परियोजना और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।
यह भी पढ़ें- BJP Leader Passes Away : लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा से दुख भरी खबर, दिग्गज नेता का निधन
अलग अलग क्षेत्रों के अधिकारियों के नंबर
महिला एवं बाल विकास अधिकारी ललित डेहरिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि नगरीय एवं विकासखंड स्तर पर भी निम्नानुसार अधिकारियों को भी सूचित किया जा सकता है। विकास खंड बनखेड़ी के लिए अनिल कुमार चौधरी प्रभारी परियोजना अधिकारी बनखेड़ी मो.नं 9588443053, 07574-228343, विकासखंड पिपरिया के लिए प्रभारी परियोजना अधिकारी अनिल कुमार चौधरी मो.नं 9588443053, 07574-224963, विकासखंड सोहागपुर के लिए परियोजना अधिकारी सोहागपुर जसिता तिग्गा मो.नं 9424437438,07574-278144,विकासखण्ड माखननगर के लिए परियोजना अधिकारी म.बा.वि. माखननगर सुषमा चौरसिया मो.नं 7999584492, 07574-259349।विकासखंड नर्मदापुरम
परियोजना अधिकारी, नर्मदापुरम ग्रामीण के लिए प्रमोद गोर, मो.नं 9893611099, 07574-254148, नगरीय क्षेत्र नर्मदापुरम शहरी के लिए परियोजना अधिकारी नर्मदापुरम शहरी प्रीति यादव मो.नं 9893310130, 07574-250469, नगरीय क्षेत्र इटारसी के लिए परियोजना अधिकारी इटारसी दीप्ति शुक्ला प्रभारी मो.नं 7974144824, 07572-266434। यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : DSP हेडक्वार्टर में पदस्थ आरक्षक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस महकमें में हड़कंप