नर्मदापुरम

5वीं, 8वीं के एग्जाम के लिए आया बड़ा अपडेट , अब अलग तरीके से मिलेंगे नंबर

Annual Examination:स्कूलों में आयोजित होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को ब्लू प्रिंट के हिसाब से आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं……

नर्मदापुरमOct 08, 2024 / 05:46 pm

Astha Awasthi

Annual Examination

Annual Examination: 5वीं-8वीं स्टूडेंट के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार वार्षिक परीक्षा में लिखित प्रश्नपत्र 60 फीसदी अंकों के होंगे। अर्द्धवार्षिक परीक्षा और प्रोजेक्ट के 20-20 फीसदी अंक मिलकर 100 फीसदी नंबर बनेंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए ब्लू प्रिंट जारी कर दिए हैं। साथ ही स्कूलों में आयोजित होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को ब्लू प्रिंट के हिसाब से आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं।

वार्षिक परीक्षा में होंगे कुल 26 प्रश्न

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी ब्लू प्रिंट के हिसाब से इस बार 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा में कुल 26 प्रश्न आएंगे। इसमें बहु विकल्प वाले 5, रिक्त स्थान की पूर्ति वाले 5 प्रश्न, अति लघुउत्तरीय 6 प्रश्न, लघुउत्तरीय 6 प्रश्न व दीर्घउत्तरीय 4 प्रश्न होंगे।
इन प्रश्नों के लिए कुल 60 अंक निर्धारित किए गए हैं। प्रश्नपत्र का स्तर ऐसा होगा जिसमें 20 फीसदी सरल प्रश्न, 60 फीसदी औसत प्रश्न व 20 फीसदी कठिन प्रश्न होंगे।

ऐसे मिलेंगे नंबर

अर्द्धवार्षिक परीक्षा- 20 फीसदी अंक
वार्षिक परीक्षा लिखित- 60 फीसदी अंक
वार्षिक परीक्षा प्रोजेक्ट कार्य- 20 फीसदी अंक
राज्य शिक्षा केन्द्र ने वार्षिक परीक्षाओं के संबंध में ब्लू प्रिंट जारी किया है। अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं भी ब्लू प्रिंट के हिसाब से आयोजित कराने के निर्देश मिले हैं।- डॉ. राजेश जायसवाल, डीपीसी

Hindi News / Narmadapuram / 5वीं, 8वीं के एग्जाम के लिए आया बड़ा अपडेट , अब अलग तरीके से मिलेंगे नंबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.