scriptएमपी से महाकुंभ मेले के लिए चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेनें, ये है टाइमिंग | 4 special trains will run for Maha Kumbh Mela from bhopal | Patrika News
नर्मदापुरम

एमपी से महाकुंभ मेले के लिए चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेनें, ये है टाइमिंग

Kumbh Mela Special Train: मध्य प्रदेश से कुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए चार नई ट्रेनों का ऐलान किया गया है।

नर्मदापुरमJan 10, 2025 / 01:51 pm

Astha Awasthi

Kumbh Mela Special Train

Kumbh Mela Special Train

Kumbh Mela Special Train: अगर आप प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में जाने का प्लान बना रहे है तो रेलवे ने आपको बड़ी खुशखबरी दी है। यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश से कुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए चार नई ट्रेनों का ऐलान किया गया है। ये ट्रेनें 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलाई जाएंगी।
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि प्रदेश से लाखों लोग प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। गाड़ी संख्या 07087 मौला अली -वाराणसी महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन- यह ट्रेन 17 फरवरी को मौला अली स्टेशन से रात 11:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 5:40 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशन से होते हुए तीसरे दिन सुबह 11:10 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


वहीं गाड़ी संख्या 07083 मचिलीपटनम-आजमगढ़ महाकुंभ मेला ट्रेन, गाड़ी संख्या 05074 लालकुआ – क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु) विशेष ट्रेन, मौला अली – वाराणसी महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन चलेंगी।
गाड़ी संख्या 07088 वाराणसी-मौला अली महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 19 फरवरी को शाम 7:15 बजे वाराणसी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 2:40 बजे इटारसी से होते हुए तीसरे दिन सुबह 7:00 बजे मौला अली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 07083/07084 मचिलीपटनम-आजमगढ़ महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन गाड़ी संख्या 07083, 5 फरवरी को रात 10 बजे मचिलीपटनम से रवाना होगी।

Hindi News / Narmadapuram / एमपी से महाकुंभ मेले के लिए चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेनें, ये है टाइमिंग

ट्रेंडिंग वीडियो