खाकी हुई शर्मशार : जिनके हवाले दरख्तों की हिफाजत थी, वही जंगल के सौदागर निकले
आपको बता दें की छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोई सिस्टम नहीं बन रहा है लेकिन पड़ोसी राज्यों के सिस्टम के कारण उनसे सटे जिलों में भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग (meteorological department ) ने उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।सावधान : अब आपके खाते में सेंध लगाने के लिए हैकर्स को ना ATM कार्ड का नंबर चाहिए ना OTP
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अभी भी 14 जिलों में सामान्य से कम बारिश है। दो जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई। चार जिलों में अधिक और 7 जिलों में सामान्य वर्षा है, सरगुजा जिले में अभी भी औसत से अधिक ही बारिश हुई है।