इससे जिला मुख्यालय से अबुझमाड़ के कुतुल जाने वाले मार्ग पर पहाड़ी मंदिर के पीछे की कुकर नदी उफान पर थी। इससे पानी पुल से 5 फिट ऊपर बह रहा था। इससे बाढ़ की स्थिति बनी रहने से कई घंटे तक जिला मुख्यालय से कई गांव का संपर्क कटा रहा। इससे लोग पुलिया (Weather Alert) के दोनों तरफ खड़े होकर पानी कम होने का घंटो इंतजार करते नजर आए।
जिले में 27.81 मिलीमीटर वर्षा नारायणपुर जिले में आज 27.81 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। तहसील नारायणपुर में 31.35 मिलीमीटर, छोटेडोंगर में 26.40 मिलीमीटर तथा ओरछा में 25.70 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। चालू मानसून के दौरान जिले में 1 जून से अब तक 249.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर अजीत वसंत ने सतर्कता बरतने के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदारों को (Weather Update) निर्देश किया है। साथ ही वर्षा माफी यंत्र को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।