नारायणपुर

Weather Alert : मूसलाधार बारिश से कुकुर नदी में आई बाढ़, कई गावों से टूटा संपर्क….कलेक्टर ने सतर्कता बरतने के लिए जारी किया निर्देश

Kondagaon News: जिले तीन दिन से लगातार तेज बारिश हो रही है। इससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। जिला मुख्यालय में हो रही तेज बारिश के चलते क्षेत्र के कई नदी नाले उफान पर हैं।

नारायणपुरJul 23, 2023 / 04:53 pm

Khyati Parihar

Weather Alert : मूसलाधार बारिश से कुकुर नदी में आई बाढ़

Chhattisgarh News: नारायणपुर। जिले तीन दिन से लगातार तेज बारिश हो रही है। इससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। जिला मुख्यालय में हो रही तेज बारिश के चलते क्षेत्र के कई नदी नाले उफान पर हैं। इसे देखकर प्रशासनिक अमला भी नदी नालों के समीप तैनात किया जा चुका है।
इससे जिला मुख्यालय से अबुझमाड़ के कुतुल जाने वाले मार्ग पर पहाड़ी मंदिर के पीछे की कुकर नदी उफान पर थी। इससे पानी पुल से 5 फिट ऊपर बह रहा था। इससे बाढ़ की स्थिति बनी रहने से कई घंटे तक जिला मुख्यालय से कई गांव का संपर्क कटा रहा। इससे लोग पुलिया (Weather Alert) के दोनों तरफ खड़े होकर पानी कम होने का घंटो इंतजार करते नजर आए।
यह भी पढ़ें

शिक्षक छात्राओं से करता था अश्लील बातें, फिर कर दिया ऐसी गन्दी हरकतें, आयोग तक पहुंची शिकायत…हुआ गिरफ्तार

जिले में 27.81 मिलीमीटर वर्षा

नारायणपुर जिले में आज 27.81 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। तहसील नारायणपुर में 31.35 मिलीमीटर, छोटेडोंगर में 26.40 मिलीमीटर तथा ओरछा में 25.70 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। चालू मानसून के दौरान जिले में 1 जून से अब तक 249.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर अजीत वसंत ने सतर्कता बरतने के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदारों को (Weather Update) निर्देश किया है। साथ ही वर्षा माफी यंत्र को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

देवपहरी पिकनिक मनाने गए शिक्षक का दूसरे दिन मिला शव, SDRF की टीम ने कई घंटों बाद निकाला शव

Hindi News / Narayanpur / Weather Alert : मूसलाधार बारिश से कुकुर नदी में आई बाढ़, कई गावों से टूटा संपर्क….कलेक्टर ने सतर्कता बरतने के लिए जारी किया निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.