
CG Panchayat Election 2025: अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित कस्तूरमेटा मतदान केंद्र में मतदाताओं की भीड़ लगी है। पहली बार खुले मतदान केंद्र को लेकर मतदाताओं में भारी खुशी है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव की सरकार में विकास के मुद्दे को लेकर वोट करने आए हैं।
सुरक्षा के साए में सड़क के निर्माण, विद्युतीकरण सहित अन्य कार्य सरकार कर रही है। ग्रामीण कह रहे हैं कि अबूझमाड़ इससे बदल रहा है। बता दें कि घोर नक्सल प्रभावित इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहली बार मतदान हो रहा हैै। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत तृतीय चरण में सबेरे 9:00 बजे तक मतदान की जानकारी हुए।
पुरुष -8.12%
महिला -8.83%
औसत -8.49%
वहीं बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटरों की लंबी लंबी कतारें पोलिंग बूथों पर लग गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक और अन्य जगहों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बस्तर के वे इलाके जो नक्सल हिंसा से प्रभावित है। वहां के मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
CG Panchayat Election 2025: नक्सल प्रभावित बीजापुर के भैरमगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। महिला वोटरों की पोलिंग बूथों पर भारी भीड़ लगी हुई है। वहीं बीजापुर में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। भैरमगढ़ जनपद में वोट डाले जा रहे हैं।
दुर्ग के धमधा विकासखंड में गांव की सरकार चुनने के लिए वोटरों में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। गांव की सरकार चुनने के लिए वोटरों की पोलिंग बूथों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। 119 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। बता दें कि यहां 308 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
Updated on:
23 Feb 2025 11:03 am
Published on:
23 Feb 2025 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
