नारायणपुर

PM Awas Yojana: बड़ी खुशखबरी! दिवाली से पहले खेल मंत्री ने हितग्राहियों को सौंपी पीएम आवास की चाबी

PM Awas Yojana: जिले के 2 हजार 463 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी गई। खेल मंत्री ने हितग्राहियों को मेले में प्रथम किस्त की राशि दी।

नारायणपुरOct 25, 2024 / 01:36 pm

Laxmi Vishwakarma

PM Awas Yojana: प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने नारायणपुर जिले के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रधानमंत्री आवास मेला में शामिल होकर 2 हजार 463 लाभार्थियों को नए मकानों की चाबियां सौंपी।

PM Awas Yojana: 2 हजार 463 मकानों का पूरा हुआ निर्माण

इस अवसर पर वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास मेला में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया और आवास मेला के सेल्फी ज़ोन में तस्वीरें भी खिंचवाईं। प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि प्रदेश में अब तक लगभग 7 हजार मकानों की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिनमें से 2 हजार 463 मकानों का निर्माण पूर्ण किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में 18 लाख मकानों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिसे आगामी चार वर्षों में पूरा करने की योजना है। वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

PM Awas Yojana: त्यौहार के सीजन में खुशियां हुई दोगुनी, ग्रामीणों को मिला PM आवास योजना का लाभ, देखें तस्वीरें

गरीब बच्चों को मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

बस्तर संभाग के बच्चों की शिक्षा और विकास के लिए दंतेवाड़ा में एजुकेशन हब स्थापित किया गया है और संभाग के अन्य जिलों में प्रयास एवं एकलव्य आदर्श विद्यालयों की स्थापना की गई है। इन संस्थानों के माध्यम से गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।
नारायणपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में 11 हजार 769 लाभार्थियों को शामिल किया गया है, जिनमें से 6 हजार 984 आवास स्वीकृत हुए हैं और 2 हजार 463 आवासों का निर्माण पूर्ण किया गया है।

मशरूम बीज और मिनीकिट बीज का किया गया वितरण

PM Awas Yojana: कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मशरूम बीज और मिनीकिट बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में बृजमोहन देवांगन, रीता मंडल, जिला पंचायत सदस्य मंगली कावड़े, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मेश्राम, रानू पोटाई, पार्षद प्रमिला प्रधान, अनीता कोरेटी, कलेक्टर बिपिन मांझी, जिला पंचायत के सीईओ वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, उपसंचालक कृषि बीएस बघेल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Hindi News / Narayanpur / PM Awas Yojana: बड़ी खुशखबरी! दिवाली से पहले खेल मंत्री ने हितग्राहियों को सौंपी पीएम आवास की चाबी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.