नारायणपुर

नक्सलियों ने जियो टावर के विरोध में लगाया बैनर, सरपंच और उपसरपंच को दी जान से मारने की धमकी

Narayanpur Naxalism: नेलनार एरिया कमेटी नक्सलियों ने जिले के बावड़ी ग्राम पंचायत में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए जियो टावर निर्माण कार्य स्थल बैनर चस्पा किया है। इस बैनर में नक्सलियों ने सरपंच एव उपसरपंच को जान से मारने की धमकी देकर जियो टावर निर्माण कार्य को तत्काल बंद करने की चेतावनी दी है।

नारायणपुरDec 28, 2022 / 06:40 pm

CG Desk

नक्सलियों ने जियो टावर के विरोध में लगाया बैनर

Narayanpur Naxalism: नेलनार एरिया कमेटी नक्सलियों ने जिले के बावड़ी ग्राम पंचायत में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए जियो टावर निर्माण कार्य स्थल बैनर चस्पा किया है। इस बैनर में नक्सलियों ने सरपंच एव उपसरपंच को जान से मारने की धमकी देकर जियो टावर निर्माण कार्य को तत्काल बंद करने की चेतावनी दी है। इस बैनर लगने के बाद बावड़ी गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय(Narayanpur Naxalism) से करीब 17 किलोमीटर दूर बावड़ी ग्राम पंचायत में मंगलवार की रात अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए बैनर टांग दिया है। नक्सलियों ने बैनर लगाकर सरपंच एवं उप सरपंच को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही बावड़ी ग्राम में जियो के टावर लगाने के कार्य को बंद करने चेतवानी दी है।
यह भी पढ़ें: ग्रामीणों ने नक्सलियों के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, कहा – बस्तर से इन्हें मार भगाओ

नक्सलियों का कहना है कि हमे टावर की कोई आवश्यकता नही है। साथ ही नक्सलियों ने बैनर लगाकर चेतावनी दी है कि गांव में लग रहे टावर के निर्माण को तत्काल बंद करने की बातें बैनर में लिखी है। इस बैनर को नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी सचिव समडू द्वारा जारी किया गया है। इस बैनर के लगने के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, टावर का निर्माण कार्य भी बंद कर दिया गया है।

Hindi News / Narayanpur / नक्सलियों ने जियो टावर के विरोध में लगाया बैनर, सरपंच और उपसरपंच को दी जान से मारने की धमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.