जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय(Narayanpur Naxalism) से करीब 17 किलोमीटर दूर बावड़ी ग्राम पंचायत में मंगलवार की रात अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए बैनर टांग दिया है। नक्सलियों ने बैनर लगाकर सरपंच एवं उप सरपंच को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही बावड़ी ग्राम में जियो के टावर लगाने के कार्य को बंद करने चेतवानी दी है।
यह भी पढ़ें: ग्रामीणों ने नक्सलियों के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, कहा – बस्तर से इन्हें मार भगाओ नक्सलियों का कहना है कि हमे टावर की कोई आवश्यकता नही है। साथ ही नक्सलियों ने बैनर लगाकर चेतावनी दी है कि गांव में लग रहे टावर के निर्माण को तत्काल बंद करने की बातें बैनर में लिखी है। इस बैनर को नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी सचिव समडू द्वारा जारी किया गया है। इस बैनर के लगने के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, टावर का निर्माण कार्य भी बंद कर दिया गया है।