नारायणपुर

Naxalite News: जवानों ने दो नक्सली कैंप किए ध्वस्त, भारी मात्रा में गोला बारूद समेत कई घातक हथियार बरामद

Naxalite News: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर डटे सुरक्षा बलों के जवानों को लगातार सफलता मिल रही है। जवानों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से नक्सलियों द्वारा बनाई जा रही हथियार की फैक्ट्री ध्वस्त कर दी गई है।

नारायणपुरDec 08, 2024 / 07:35 pm

Laxmi Vishwakarma

Naxalite News: अबूझमाड़ के वाला पांगुड के जंगल मे 3 दिसबर को पुलिस नक्सली मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में डीआरजी का प्रधान आरक्षक शहीद हो गया था। इस मुठभेड़ के 4 दिन बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों की टीम में जंगल नक्सलियों के हथियार बनाने की फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है।

Naxalite News: नक्सलियों के सामग्रियों को सुरक्षित तरीके से किया नष्ट

इस फैक्ट्री में पुलिस को भारी मात्रा में रसोई गैस सिलेंडर, वेल्डिंग सिलेंडर, वेल्डिंग मशीन सहित बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की थी। इस सभी सामग्रियों पुलिस ने सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है। जानकारी के अनुसार सोनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वाला, कोंगे, कान्दुलपाड़, पांगुड़ में नक्सलियों के उपस्थिति की आसूचना 2 दिसंबर को डीआरजी एवं बीएसएफ की सुंयक्त पार्टी रवाना हुए थे।

नक्सलियों के हथियार बनाने की मशीन बरामद

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस सूचना पर 2 दिसंबर को DRG और BSF की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए सोनपुर-कोहकमेटा क्षेत्र के कोंगे, कांदुलपाड, पांगुड, वाला व आसपास के जंगलों में रवाना किया गया था।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: ऑपरेशन अबूझमाड़ में जवानों ने किया था रेड रिबन रणनीति का इस्तेमाल, ढेर हुए 31 नक्सली

अबूझमाड़ के जंगल में मिला भारी मात्रा में नक्सली सामान

सुंदरराज पी ने बताया कि जवानों को भारी मात्रा में नक्सलियों की डंप सामग्री भी मिली है।

अमित शाह का बस्तर दौरा

Naxalite News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को बस्तर दौरे पर आ रहे हैं। बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने के साथ ही शाह जवानों से मिलेंगे। (chhattisgarh news) शहीदों के परिवारों से भी शाह के मिलने का कार्यक्रम है। इस बात की भी चर्चा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिड़मा के गांव भी जा सकते हैं।

Hindi News / Narayanpur / Naxalite News: जवानों ने दो नक्सली कैंप किए ध्वस्त, भारी मात्रा में गोला बारूद समेत कई घातक हथियार बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.