Naxal News: शिक्षा से हटेगा लाल सलाम
इंद्रावती एरिया कमेटी, नेलनार एरिया कमेटी, कुतुल एरिया कमेटी शामिल है। अबूझमाड़ के एनमेटा निवासी डोसेल सलाम के हाथों कभी कुतुल एरिया कमेटी की कमान होती थी। (Chhattisgarh News) इससे कुतुल इलाके में नक्सली कमांडर डोसेल सलाम की तूती बोला करती थी। जहाँ पर नक्सल कमांडर डोसेल का आदेश सर्वोपरि होता था। नक्सल प्रभावित इलाके में शुमार एनमेटा गांव में लाल सलाम की शिक्षा नोनिहाल के जेहन में भारी जाती थी। यह भी पढ़ें: Bastar Tourism: ठंड के मौसम में पर्यटकों के लिए स्वर्ग है बस्तर…
गांव तक बुनियादी सुविधाएं अब पहुंचाएंगे
Naxal News: बच्चे ब से बतख की शिक्षा की जगह ब से बंदूक की शिक्षा लेने आमदा थे। लेकिन अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा बलों के बढ़ते कदम से नक्सली बैकफुट पर चले गए है। इससे सरकार ने भी अपने कदम बढ़ाकर इन इलाकों में सुविधाओं का पहुचाना शुरू कर दिया है। इससे नक्सल दंश के कारण विकास से कोसो दूर ग्रामीणों को आधुनिकता की दौड़ में शामिल किया जा सके। इससे अब समय मे हुए नए परिवर्तन से नक्सली क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में नए बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां बच्चे गांव में ही रहकर शिक्षा की अलख जला पाएंगे। अंदरूनी इलाकों में सरकार अपनी पकड़ मजबूत कर रही है और गांव में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।