यह भी पढ़ें
Narayanpur Naxal Encounter: अबुझमाड़ के जंगलों में 1400 जवानों ने नक्सलियों को घेरा, ताबड़तोड़ फायरिंग से 5 माओवादी ढेर…कई घायल
सभी शव मुख्यालय लाए गए है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक माड बचाव अभियान के तहत 4 जिलों से सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमें अबुझमाड़ इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना होती हैं। इससे माड बचाव अभियान में पुलिस को नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलता हासिल हो रही है। नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर जिलों से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ, आईटीबीपी 53वी वाहिनी, बीएसएफ 135 वाहिनी की संयुक्त टीमें अबुझमाड़ इलाके रवाना हुई थी। इन टीमो को कोहकामेटा थाना क्षेत्र, ईरकभट्टी, मोहन्दी, सोनपुर, ढोढरिबेड़ा, मसपुर कैम्प से अलग-अलग टुकड़ियों में सर्चिंग के लिए 30 जून को भेजा गया था। इस मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 5 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए है। इस मृत नक्सलियों की शिनाख्त प्राथमिक तौर पर सेंट्रल कमेटी (Naxal Encounter) सुरक्षा टीम पीएलजीए कंपनी नम्बर 1 तौर पर की गई है।