scriptNarayanpur News: ड्यूटी पर तैनात ITBP जवान के कंधे से पार हो गई गोली, गंभीर हालत में रायपुर रेफर | Narayanpur News: ITBP jawan injured in accidental fire | Patrika News
नारायणपुर

Narayanpur News: ड्यूटी पर तैनात ITBP जवान के कंधे से पार हो गई गोली, गंभीर हालत में रायपुर रेफर

Narayanpur News: बताया गया कि दौड़कर पहुंच अन्य जवानों ने देखा कि आईटीबीपी का जवान लहुलूहान हालत में तड़प रहा था। जवान को कंधे में गोली लगी है

नारायणपुरMay 23, 2024 / 07:40 am

चंदू निर्मलकर

Narayanpur News
Narayanpur News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में एक जवान ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंटल फायर से घायल हो गया। इधर गोली की अवाज से आईटीबीपी कैंप में हड़कंप मच गया। बताया गया कि दौड़कर पहुंच अन्य जवानों ने देखा कि आईटीबीपी का जवान लहुलूहान हालत में तड़प रहा था। जवान को कंधे में गोली लगी है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal: लाल आतंक के बुरे दिन! 12 हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेष बदलकर कर रहे थे ये काम

Narayanpur News: यह है पूरा मामला

Narayanpur News: जानकारी के अनुसार नारायणपुर के जिला मुख्यालय स्थित जेलबाड़ी में आईटीबीपी 53 बटालियन का जवान तैनात था। इसी दौरान जवान के सर्विस राइफल से एक्सीडेंटल फायर हो गया। जिससे उसके कंधे में गोली लग गई। इस घटना की पुष्टि एडिशनल एसपी राबिंसन गुरिया ने की है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal: 120 दिनों में 107 नक्सली ढेर, 9 जवान हुए शहीद, आतंकियों का सामना करने बस्तर में 72000 फोर्स तैनात

बताया कि इस घटना में घायल जवान को तुरंत इलाज के जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सेना के हेलीकाप्टर से रायपुर लाया जा रहा है। घायल जवान का नाम मनीष एम बताया जा रहा है, जो केरला कोल्लम जिला का निवासी है।

Hindi News / Narayanpur / Narayanpur News: ड्यूटी पर तैनात ITBP जवान के कंधे से पार हो गई गोली, गंभीर हालत में रायपुर रेफर

ट्रेंडिंग वीडियो