नारायणपुर

Narayanpur: एकलव्य स्कूल पहुंची कांग्रेस, गेट के सामने बैठकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Narayanpur: एकलव्य आवासीय विद्यालय मामले की जांच में करने पहुंची कांग्रेस टीम को पुलिस ने रोका। 2 घंटा प्रदर्शन करने के बाद विद्यालय में प्रवेश के लिए अनुमति मिली।

नारायणपुरDec 08, 2024 / 04:59 pm

Laxmi Vishwakarma

Narayanpur: नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कमरे के अभाव में शौचालय में रहकर पढ़ाई करने और बालिका स्नान गृह के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने के मामले को लेकर शनिवार को पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल का जांच दल छोटेडोंगर पहुंचा था।

Narayanpur: शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

इसमें कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व क्षेत्रीय विधायक चंदन कश्यप, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, सिहावा पुर्व विधायक अंबिका मरकाम, नारायणपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेतामऔर गंगा शोरी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता छोटेडोंगर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बच्चों से मिलने के लिए और मामले की जांच के लिए पहुंचे थे।
लेकिन पुलिस ने कलेक्टर का हवाला देकर जांच दल को मुख्य गेट पर ताला लगाकर लगभग दो घंटे तक रोक दिया। इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल की जांच दल सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य गेट के पास ही ढेरा डाल दिया और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया।
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल व कार्यकर्ताओं के काफी हगांमे के बाद आखिरकार दो घंटे बाद पांच कांग्रेस महिला नेताओं के स्कूल में प्रवेश करने दिया गया। इसमें महिला नेताओं ने लगभग एक घंटे तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों से बात करते हुए उनकी समस्या से रूबरू हुए।
यह भी पढ़ें

Molestation Case: स्कूल की 5 छात्राओं के साथ शिक्षक ने की छेड़छाड़, फिर पुलिस ने जो किया…

येे है पूरा मामला

पिछले दो माह से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ओरछा जो की छोटेडोंगर में संचालित है से लगातार अव्यवस्था की खबर सामने आ रही थी। इससे लगातार बच्चों की शिकायत के बाद आम आदमी पार्टी की टीम छोटेडोंगर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पहुंची थी। जहां पर उन्होंने पाया कि कमरे के अभाव में बच्चे शौचालय में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।

शासन-प्रशासन में मचा हड़कंप

वहीं बालिका स्नान गृह के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। इस पूरे मामले को आम आदमी पार्टी द्वारा उजागर करने के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस पूरे मामले में प्रशासन की ओर से कार्यवाही करते हुए पुर्व अधिक्षक राम कीर्तन मरकाम को निलंबित किया गया है। लेंकिन कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि इसमें अधिकारियों के ऊपर भी कार्यवाही होनी चाहिए।

पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने केदार कश्यप पर साधा निशाना

Narayanpur: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कमरे में अभाव में शौचालय में रहकर पढ़ाई करने व बालिकाओं के स्नान गृह के सामने सीसीटीवी कैमरा मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने क्षेत्र के विधायक व वन मंत्री पर निशाना साधते कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को वन मंत्री द्वारा धमकाया जा रहा है।
एफआईआर दर्ज करने की बात कही जा रही है। कहीं ना कहीं शासन प्रशासन द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी बच्चों के साथ हो रहे अन्याय के लिए आगे तक लड़ाई लड़ेगी।

Hindi News / Narayanpur / Narayanpur: एकलव्य स्कूल पहुंची कांग्रेस, गेट के सामने बैठकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.