यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता और सफाई कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद, तालाबंदी से बाजार में पसरा सन्नाटा.. FIR दर्ज इस छत्तीसगढ़ मलखंब दल में मनोज प्रसाद ,पारस यादव ,नरेंद्र गोटा ,फुल ङ्क्षसह, युवराज सोम, राकेश कुमार वरदा ,राजेश कोर्राम ,राजेश सलाम, मोनू नेताम, श्यामलाल पोटाई, सुरेश पोटाई, समीर सोरी, अजमद फरीदी, शुभम पोटाई खिलाड़ी सम्मिलित हैं। पूरा देश हैरान है कि इनके मलखंब के प्रवीणता से, और ये टीम छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग नारायणपुर (अबूझमाड़) से आती हैं, जो की अन्य प्रदेशों के भांति उतना विकसित नहीं हैं व इनके कोच और खिलाड़ियों ने अल्प साधन – सामग्रियों के सहारे भारत के हुनर के मंच पर पहुंच पाने में कामयाब हुए हैं। शो के जज बादशाह व किरन खेर इनके जज्बे से अत्यधिक प्रभावित हुए ,और इन्होंने इनकी कड़ी मेहनत को भी सलाम किया ।
यह भी पढ़ें : गंगामुंडा तालाब में गंदगी का ढेर, पानी में लगातार बढ़ रहा बदबू… दलपत सागर की तरह सफाई अभियान चलाने की जरूरत टीम के कोच मनोज प्रसाद और पारस यादव को शूटिग के दौरान अपने हाथों से 6 लाख रुपए का चेक सौंपा । बादशाह ने ये भी कहा कि कभी भी किसी भी चीज की जरूरत पड़े तो आप मुझे याद कीजिए। बादशाह ने ये भी कहा मैं छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल देखने के साथ नारायणपुर अबूझमाड़ जरूर घूमने आएंगे।