दरअसल, मोहंदी कैम्प से जिला पुलिस बल और 53वीं वाहिनी आईटीबीपी के जवान एरिया डॉमिनेशन के लिए डीहीपारा, ओकपाड़ की ओर रवाना हुए थे। जवान मोहंदी से कस्तुरमेटा क्षेत्र के एरिया की सर्चिंग करते जा रहे थे। इसी दौरान डीहीपारा-ओकपाड़ के बीच जवानों को टारगेट करते हुए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस विस्फोट से कोई हताहत नहीं हुआ है।
जवानों को पहुंचाने के फिराक में थे नक्सली
नक्सलियों के द्वारा ग्रामीणों एवं सुरक्षा बलों का नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी लगाया गया था। इसके पूर्व भी आईईडी के चपेट में आने से कई ग्रामीण घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों के द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए घटना स्थल से लोहे का पाइप, बिजली वायर बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है इससे बौखलाए नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से आईईडी का जाल बिछा रहे हैं। यह भी पढ़ें