बाढ़ से बेहाल बस्तर, दर्जन से ज्यादा बह गए घर, बचना है तो कर ले तैयारी
क्या है पूरा मामला
महारानी अस्पताल (Hospital) में डयूटी करने आने वाली पैरामेडिकल छात्रा ( Paramedical student) ने ब्लड बैंक के सीनियर टेक्नीशियन पर छेडख़ानी करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है।पीड़िता ने बताया कि वह शहर के एक कॉलेज में पैरामेडिकल की छात्रा है। बीते 16 जुलाई से उसकी ड्यूटी महारानी अस्पताल ब्लड बैंक (Blood bank technician ) में लगाई गई थी। इस दौरान सीनियर लैब टेक्नीशियन ने रजिस्टर से उसका मोबाइल नम्बर निकला और तब से ही परेशान करने लगा।
जान हथेली पर रख बाढ़ से बचने ग्रामीण ऐसे लगा रहे नय्या पार
डर में कर दिया मैसेज डिलीट
आरोपी नंबर लेने के बाद लगातार उसे मैसेज करता रहा।पीड़िता ने लाज के चलते मैसेज डिलीट कर दिया और इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। अनुमान लगाया जा रहा है इस कारण उसका हौसला बढ़ता गया।जब भी पीड़िता ब्लड बैंक कक्ष के भीतर जाती उसे आरोपी फ्रीजर रूम में बार-बार प्रपोज करता था।
शराबियों को बड़ा झटका, ओरिजिनल के दाम में पी रहे नकली शराब, पहचान पाना भी मुश्किल
अगले दिन जब पीड़िता ड्यूटी में गई थी तो टेक्निशियन (Blood bank technician ) ने दरवाजा बंद कर लिया और उससे छेडख़ानी शुरू कर दी। वह रोते हुए बाहर निकली और घटना की जानकारी हास्पिटल प्रबंधन को दी। युवती अपने साथियों के साथ सिटी कोतवाली पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज करवाई।डॉ रमन सिंह ने निकाय चुनाव के लिए किया रोडमैप तैयार, विधानसभा चुनाव की हार का ऐसे करेंगे भरपाई
Click & Read More News of Chhattisgarh .