इसमें मंगलवार को खडक़ागांव और मुझमेंटा गांव की टीम्मों के बीच फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। इसमें खडक़ागांव की टीम गोल में बढ़त बनाकर जीत की ओर अग्रेसर हो रही थी। इसी दौरान खडक़ागांव टीम के खिलाड़ी फरसुराम गोटा पिता दसमन उम्र 19 अचानक गिरकर बेहोश हो गया था। फरसुराम को गिरा हुआ देखकर साथी खिलाड़ी उसके पास पहुंचकर उठाने की कोशिश करने में जुट गए।
दिवाली मनाने बीवी के साथ गया था ससुराल, आधी रात हुआ कुछ यूं की डैम पहुंचकर 40 फीट ऊंचाई से लगा ली छलांग
इसमें साथी खिलाडियों ने फरसुराम को पानी पिलाकर मुंह से सांस देने सहित छाती को पम्पिंग करना शुरू कर दिया। इसके बावजूद फरसुराम के नहीं उठने पर खिलाडिय़ों ने 108 में फ़ोनकर एम्बुलेन्स को कापसी गांव में बलाया था। लेकिन संजीवनी 108 समय पर नहीं पहुंचने पर साथी खिलाड़ी फरसुराम को मोटर साईकिल में बैठाकर जिला अस्पताल के लिए निकले थे। इसी दौरान गढ़बेंगाल के पास संजीवनी 108 मिलने पर खिलाड़ी फरसुराम को इसमें जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां पर जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद डाक्टरों ने फरसुराम को मृत घोषित कर दिया । इसके बाद घटना की जानकारी मृतक खिलाडी फरसुराम के परिजनों को दी गई।