नारायणपुर

सिर पर सवार था इश्क़ का खुमार नहीं मानी घर वालों की बात, हुई ऐसी दर्दनाक मौत की कांप जाएंगे आप

इश्क़ में लोगों के सर पर इस कदर जूनून सवार रहता है की उन्हें पूरी दुनिया उनकी दुशमन लगने लगती है। वो नादानी में ऐसे कदम उठा लेते हैं जिसका हश्र बहुत ही खौफनाक होता है

नारायणपुरSep 23, 2019 / 06:20 pm

Karunakant Chaubey

सिर पर सवार था इश्क़ का खुमार नहीं मानी घर वालों की बात, हुई ऐसी दर्दनाक मौत की काँप जाएंगे आप

जगदलपुर. Love couple died in chhaattisgarh: माचकोट जंगल में युवक-युवती के शव मिलने के बाद शनिवार को इनकी पहचान ओडिशा से आए परिजनों ने कर ली है। उन्होंने कहा कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। परिवार वालों ने जब मना किया तो यह देानों घर से भाग गए थे। इसके बाद से परिवार दोनों की तलाश कर रही थी।

दसवीं के छात्र को मुखबिर बता नक्सलियों ने कर दी हत्या, डर के मारे परिजन नहीं कर रहे शिकायत

इस तरह सात माह बीत गए थे। नगरनार थाने के एएसआई बलबीर सिंह ने बताया कि ओडिशा के लक्ष्मीपुर में रहने वाले रीता प्रेतका को पलाई संता ने 25 मार्च को अपने साथ भगा कर ले गया। जिसके बाद युवती के परिजनों ने इस मामले की रिपोर्ट लक्ष्मीपुर के थाने में भी दर्ज कराई थी।

स्कूल जाती थी लेट, टीचर की डांट से बचने के लिए छात्रा ने रची थी ये खतरनाक साजिश

पलाई संता के ऊपर धारा 363 के तहत मामला भी दर्ज किया गया था। तब से लेकर अब तक परिजन इन दोनों की तलाश भी कर रहे थे। शुक्रवार को इसी दौरान नगरनार थाने में सूचना आई की दो लोगों के शव मिले हैं। पास ही रखे बैग में पहचान पत्र भी थे।

इसी के जरिए परिवार वालों को शुक्रवार की शाम फोन कर जानकारी दी गई और इनके पहचान करने आने के लिए कहा गया। शुक्रवार की देर रात दोनों के परिवार को पुलिस का फोन आया। उसके बाद 7 माह की खोजबीन का अंत भी हो गया।

Read Also: हनी ट्रैप मामले में बड़ा खुलासा, छत्तीसगढ़ के नेताओं के भी सुंदरियों से संबंध

Hindi News / Narayanpur / सिर पर सवार था इश्क़ का खुमार नहीं मानी घर वालों की बात, हुई ऐसी दर्दनाक मौत की कांप जाएंगे आप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.