chhattisgarh news: वाहन के 4 टायर जलकर खाक
वहीं घटना के बाद
फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन हाइवा सामने की तरफ से पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। इसके साथ ही वाहन के 4 टायर जलकर खाक हो गए है। इस घटना के बाद शहर में तरह-तरह के चर्चाओं से बाजार गर्म बना हुआ था।
भीषण सड़क हादसा
वहीं बीते दिनों बलौदाबाजार -रायपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया था। डीजल से भरा एक टैंकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की टैंकर में भीषण आग लग गई थी। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि टैंकर के अंदर ही चालक और हेल्पर समेत तीन लोग जलकर खाक हो गए थे। घटना पलारी थाना क्षेत्र की थी। हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी थी। मौके पर दमकल की छह गाड़ियां भेजी गईं, लेकिन आग पर काबू पाने में करीब पांच घंटे लग गए थे।
हादसे के बाद लगा था लंबा जाम
chhattisgarh news: इस हादसे के चलते
रायपुर-बलौदा बाजार मार्ग पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया था। कई यात्री घंटों तक फंसे रहे। पुलिस ने रास्ते पर फंसे वाहनों को धीरे-धीरे निकालने का काम शुरू किया। दमकल कर्मियों की मदद से टैंकर में लगी आग को बुझाने के बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर गलत तरीके से सड़क किनारे खड़ा था।