नारायणपुर

chhattisgarh news: शॉर्ट सर्किट से हाइवा वाहन जलकर खाक, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक हाइवा वाहन में आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई।

नारायणपुरJan 09, 2025 / 12:10 pm

Laxmi Vishwakarma

chhattisgarh news: नारायणपुर जिले में एक हाइवा वाहन में आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। खड़ी हाइवा वाहन में शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। यह हादसा तेलसी मोड के पास हुआ है। हाइवा वाहन मालिक परिवहन संघ के सदस्य अनिल राय की है। जिस वाहन में आग लगी वह बीएसपी के अंजरेल माइंस से आयरन ओर की ढुलाई में लगी थी।

chhattisgarh news: वाहन के 4 टायर जलकर खाक

वहीं घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन हाइवा सामने की तरफ से पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। इसके साथ ही वाहन के 4 टायर जलकर खाक हो गए है। इस घटना के बाद शहर में तरह-तरह के चर्चाओं से बाजार गर्म बना हुआ था।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: ऑपरेशन अबूझमाड़ में जवानों ने किया था रेड रिबन रणनीति का इस्तेमाल, ढेर हुए 31 नक्सली

भीषण सड़क हादसा

वहीं बीते दिनों बलौदाबाजार -रायपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया था। डीजल से भरा एक टैंकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की टैंकर में भीषण आग लग गई थी। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि टैंकर के अंदर ही चालक और हेल्पर समेत तीन लोग जलकर खाक हो गए थे। घटना पलारी थाना क्षेत्र की थी। हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी थी। मौके पर दमकल की छह गाड़ियां भेजी गईं, लेकिन आग पर काबू पाने में करीब पांच घंटे लग गए थे।

हादसे के बाद लगा था लंबा जाम

chhattisgarh news: इस हादसे के चलते रायपुर-बलौदा बाजार मार्ग पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया था। कई यात्री घंटों तक फंसे रहे। पुलिस ने रास्ते पर फंसे वाहनों को धीरे-धीरे निकालने का काम शुरू किया। दमकल कर्मियों की मदद से टैंकर में लगी आग को बुझाने के बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर गलत तरीके से सड़क किनारे खड़ा था।

Hindi News / Narayanpur / chhattisgarh news: शॉर्ट सर्किट से हाइवा वाहन जलकर खाक, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.