नारायणपुर

CG News: नल जल योजना फेल! घरों में नल कनेक्शन होने के बावजूद ग्रामीणों की नहीं बुझ पा रही प्यास

CG News: जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना के तहत हर घर में नल से साफ पानी सभी को मिल सके। इसके के लिए योजना बनाई गई थी।

नारायणपुरJan 03, 2025 / 05:08 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: अबूझमाड़ के ताड़ोनार में 1 साल पहले नल जल योजना के तहत गांव में सोलर पानी टंकी के साथ ही हर घर में नल के कनेक्शन भी लगाए गए है। इसके बावजूद ग्रामीणों को आज भी नाले के झरिया के सहारे प्यास बुझानी पड़ रही है। ताडोनार में पानी की टंकी तो लगी है, लेकिन नल कनेक्शन को पाइप लाइन से अब तक नहीं जोड़ा गया है। इससे पानी की टंकी साल भर से सफेद हाथी साबित हो रही है।

CG News: ग्रामीणों को पानी साफ करने पीना पड़ रहा….

इससे ताडोनार गांव के घरों में जब नल के कनेक्शन लगाए गए तो लगा कि अब घरों में साफ पानी आयेगा। लेकिन घर में लगे नलों से पानी की एक बूंद तक नहीं निकल पाई है। इससे ग्रामीणों को झरिया से पानी साफ करके पानी पीना पड़ रहा है। इससे कई बार पानी पीकर सर्दी, खांसी और बुखार से बीमार हो जाते है। इसके बावजूद इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

इसके साथ ही गांव के तीन मोहल्लों में पानी की टंकी लगाई गई है। लेकिन तीन पानी टंकियों में से महज एक पानी टंकी का लाभ एक मोहल्ले को मिल रहा है। इसके अलावा दो पानी की टंकिया सफेद हाथी साबित हो रही है। इससे ग्रामीणों को आज भी नाले में झरिया बनाकर पीने का पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। इससे झिरिया के पानी पीकर ग्रामीण और बच्चे बीमार पड़ जाते है।

घरों में लगाई गई नलों की टोटियां

CG News: नाला सुख जाने से ग्रामीणों को पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। ताड़ोनार के घोटूल पारा में पानी की टंकी जहां लगी है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना के तहत हर घर में नल से साफ पानी सभी को मिल सके। इसके के लिए योजना बनाई गई थी। इससेअबूझमाड़ के दूरस्थ इलाकों में कार्य तो हुए है। लेकिन इस योजना का लाभ अब तक ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है।
इससे ग्रामीण आज भी झिरिया के सहारे अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है। इसकी बांनगी अबूझमाड़ ओरछा ब्लॉक अंतर्गत नेड़नार ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम ताड़ोनार में देखने को मिलती है। जहाँ पर एक साल पहले नल जल योजना के तहत हर घर नल के कनेक्शन देकर घरों में नलों की टोटियां लगाई गई।

Hindi News / Narayanpur / CG News: नल जल योजना फेल! घरों में नल कनेक्शन होने के बावजूद ग्रामीणों की नहीं बुझ पा रही प्यास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.