नक्सलियों द्वारा क्षेत्र के युवा-युवतियों को शासन प्रशासन के विरूद्ध भड़का कर जल, जंगल, जमीन के नाम से तथा गांव से भगाने की धमकी देकर जबरन संगठन से शामिल कर अपनी खोखली विचारधारा के तहत् इनका शोषण किया जाता रहा है। नारायणपुर पुलिस द्वारा नक्सलियों की खोखली विचारधारा से ग्रामीणों को मुक्त कराने तथा क्षेत्र में विकास कराने के उद्देश्य से माड़ बचाव अभियान के माध्यम से नक्सल विरूद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है। 2024 में अब तक 46 बड़े एवं मध्यम कैडरों को सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ में मारा गिराया गया है।
यह भी पढ़ें
नक्सलियों की बड़ी साजिश, जवानों को नुकसान पहुंचाने छिपा रखा था विस्फोटक सामान, पुलिस ने एक को दबोचा
4 वर्षो से कार्यरत थी
जिसमें एसजेडसी, कपनी नबर 1, कपनी नबर 6 तथा डीवीसीएम/एसीएम रेंक तथा एरिया कमेटी स्तर के नक्सली शामिल है। मंगलवार को परतापुर एरिया मेंढ़की एलओएस सदस्या महिला नक्सली आयते नुरेटी उर्फ नंदनी का आत्मसमर्पण इसी का परिणाम है। इस महिला नक्सली द्वारा नक्सलियों की खोखली विचारधारा एवं शौषण से तंग आकर आत्मसमर्पण किया गया है। आने वाले समय में और भी नक्सलियों के संगठन छोड़कर समर्पण करने की गोपनीय आसूचना है। आत्मसमर्पित महिला नक्सली 2021 से नक्सलियो के बहकावे में आकर नक्सली संगठन से जुड़कर विगत 4 वर्षो से कार्यरत थी। इस दौरान थाना सोनपुर, छोटेबेठिया, कोयलीबेड़ा क्षेत्र में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियो में शामिल रही हैं।