scriptCG First Phase voting : घोर नक्सल इलाके सुकमा के कोन्टा विधानसभा में मतदान शुरू, सुबह 6 बजे से ही वोट देने लगी लंबी कतार | Patrika News
नारायणपुर

CG First Phase voting : घोर नक्सल इलाके सुकमा के कोन्टा विधानसभा में मतदान शुरू, सुबह 6 बजे से ही वोट देने लगी लंबी कतार

CG First Phase voting : जिले के कोन्टा विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है

नारायणपुरNov 07, 2023 / 07:34 am

Kanakdurga jha

सुबह 6 बजे से ही वोट देने लगी लंबी कतार

सुबह 6 बजे से ही वोट देने लगी लंबी कतार

सुकमा। CG First Phase voting : जिले के कोन्टा विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, वही मतदान केंद्र में सुबह 6:00 से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगना शुरू हो गया था , जबकि मतदान सुबह 7:00 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

सुकमा जिले के कोन्टा विधानसभा क्षेत्र 233 मतदान केंद्र मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसमें कुल 166839 वोटर्स मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें महिला मतदाता 78484 व पुरुष 88355 मतदाता है। वही घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 42 मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया हैं। सड़क मार्ग से कुल 212 मतदान दलों को भेजा।, इसमें चित्रकूट व जगदलपुर के कुछ मतदान केंद्र शामिल हैं। नक्सलियों द्वारा लगातार चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया जा रहा हैं, जिसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा गए हैं, कोंटा विधानसभा में 40 संगवारी मतदान केंद्र व 5 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं, चुनाव कार्य शांति पूर्ण तरीके से पूर्ण हो इसके लिए सतत निगरानी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी किरण चव्हाण द्वारा रखी जा रही हैं।

कड़ीं सुरक्षा में मतदान शुरू

कोण्टा विधान सभा मे चुनाव करने 24 हजार से अधिक जवान लगे है । क्योंकि सुकमा जिला अति नक्सल प्रभावित जिला है, सुरक्षा के खड़े इंतजाम के साथ मतदान प्रारंभ हो चुका है। पूर्व में विधानसभा चुनाव के दौरान कई नक्सली घटनाएं भी हो चुकी है इसलिए इस इलाके में चुनाव संपन्न करना चुनौती पूर्ण कार्य है। नक्सली के द्वारा पहले ही चुनाव की बहिष्कार किया गया है, वहीं कड़ीं सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो चुकी है।

Hindi News/ Narayanpur / CG First Phase voting : घोर नक्सल इलाके सुकमा के कोन्टा विधानसभा में मतदान शुरू, सुबह 6 बजे से ही वोट देने लगी लंबी कतार

ट्रेंडिंग वीडियो