scriptCG First Phase voting : वोट देने कतार में लगे कलेक्टर, एसपी और सीईओ, इधर अबुझमाड़ के मतदाताओं में भारी उत्साह | Patrika News
नारायणपुर

CG First Phase voting : वोट देने कतार में लगे कलेक्टर, एसपी और सीईओ, इधर अबुझमाड़ के मतदाताओं में भारी उत्साह

CG First Phase voting : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में वोटिंग जारी है।

नारायणपुरNov 07, 2023 / 10:26 am

Kanakdurga jha

CG First Phase voting : वोट देने कतार में लगे कलेक्टर, एसपी और सीईओ, इधर अबुझमाड़ के मतदाताओं में भारी उत्साह

CG First Phase voting : वोट देने कतार में लगे कलेक्टर, एसपी और सीईओ, इधर अबुझमाड़ के मतदाताओं में भारी उत्साह

नारायणपुर। CG First Phase voting : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में वोटिंग जारी है। अपने मताधिकार का प्रयोग करने कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी पुष्कर शर्मा और जिला सीईओ देवेश कुमार ध्रुव ने कतार में लगकर वोटिंग की। इधर नक्सल आतंक से प्रभावित क्षेत्र अबुझमाड़ इलाके में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा। वोट डालने के लिए लोग लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है।
यह भी पढ़ें : CG First Phase voting : धुर नक्सल प्रभावित कालेपाल में पहली बार हो रही वोटिंग तो… इस केंद्र में वोटिंग करने अब तक कोई नहीं पहुंचे

बता दें कि, 20 विधानसभा क्षेत्रों के मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट की जनता वोट कर रहे हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में 223 प्रत्याशियों मैदान मेें हैं।
10 सीटों पर सुबह 7 से 3 बजे वोटिंग होगी। बता दें कि, इस 20 सीटों में कुल 223 प्रत्याशी है। इनमें 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी मैदान में है। बस्तर संभाग और दुर्ग संभाग में कुल 40 लाख 78 हजार 681 वोटर है। इसके लिए 5304 मतदान केंद्र बनाए हैं। सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Hindi News/ Narayanpur / CG First Phase voting : वोट देने कतार में लगे कलेक्टर, एसपी और सीईओ, इधर अबुझमाड़ के मतदाताओं में भारी उत्साह

ट्रेंडिंग वीडियो