नारायणपुर

CG Film: टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के विनर रहे बस्तर के अजमत को बड़ा मौका, इस फिल्म में आएगा नजर

CG Film: मोर छाइयां भुइयां 3 में बाल कलाकार के रूप में बस्तर का अजमत छॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने वाला है। जल्द ही नए अभिनय करते नजर आने वाला है।

नारायणपुरNov 26, 2024 / 03:38 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Film: नारायणपुर जिले का एक नन्हा सितारा अजमत मलखंभ में अपने खेल का जोहर दिखाने के बाद जल्द छॉलीवुड में नजर आएगा। इसमें अजमत मोर छाइया भुईया 3 में बाल कलाकार के रूप में अभिनय करते नजर आएंगे।

CG Film: अब छॉलीवुड आजमा रहा अपनी किस्मत

CG Film: जानकारी के अनुसार नगर के मुरिया पारा में निवासरत समीर फरीदी का पुत्र अजमत फरीदी केंद्रीय विद्यालय में कक्षा में आठवीं में अध्ययनरत है। अजमत फरीदी मलखंभ से जुड़कर कठोर परिश्रम करते हुए अपने खेल बेहतरीन प्रदर्शन करता है।
इसी प्रदर्शन के परिणाम स्वरुप हाल ही में भारत के सबसे बड़े टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में इन्हें अपने साथियों के साथ अपना हुनर दिखाने का मौका मिला था। इससे कठोर परिश्रम के बाद आखिरकार इंडियाज गॉट टैलेंट शो में विनर होने नारायणपुर ही नहीं पूरे देश में इसकी टीम के साथ अजमत फरीदी का नाम रोशन हुआ था। इससे अजमत अब छॉलीवुड अपनी किस्मत आजमातें नजर आयेगा।

नारायणपुर अब छॉलीवुड कलाकार के नाम से जाने जाना जाएगा

वर्तमान में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े फिल्म निर्माता सतीश जैन के साथ मिलकर मोर छाइयां भुइया पार्ट 3 (Mor Chaiyan Bhuiyan 3) में बाल कलाकार के रूप में अजमत काम कर रहे हैं। यह नारायणपुर जिले के लिए बहुत खुशी की बात की नारायणपुर जैसे पिछले क्षेत्र से कलाकार उभर रहे हैं। इससे नक्सलवाद के नाम शुमार हुआ नारायणपुर अब छॉलीवुड कलाकार के नाम से जाने जाना जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG Film: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज पर बड़ा अपडेट, अनुज शर्मा ने कहा- बालीवुड की तरह यहां भी..

फरीदी पिता समीर जो नारायणपुर जिला मुख्यालय में निवास तथा अध्ययन केंद्रीय विद्यालय की कक्षा आठवीं का पढ़ाई कर रहा है। फिल्म मोर छाइयां भुइयां 3 (Mor Chaiyan Bhuiyan 3) में बाल कलाकार के रूप में भूमिका अदा करने के कारण यह बालक इन दिनों सुर्खियों में है। इस फिल्म का नाम द जंगल सागा था। जिसे सुप्रसिद्ध मशहूर स्वीडन फिल्म का अरेन सेक्सडॉर्फ ने बनाया था।

चेंदरू हॉलीवुड में बनाई थी अपनी पहचान

CG Film: 1957 में नारायणपुर की माटी में जन्मे चेंदरू मंडावी पर हॉलीवुड फिल्म बनाई गई थी। उसे समय चेंदरू की उम्र केवल 10 वर्ष थी। फिल्म में दिखाया गया था कि एक छोटा सा आदिवासी बच्चा और टाइगर कैसे दोस्त की तरह साथ रहते हैं।
इस फिल्म का नाम द जंगल सागा था। जिसे सुप्रसिद्ध मशहूर स्वीडन फिल्म का अरेन सेक्सडॉर्फ ने बनाया था। यह फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई है कि इसकी सफलता को देखते हुए इसे ऑस्कर पुरस्कार भी मिला था। करीब 75 मिनट की द जंगल सागा को पूरी दुनिया ने देखा और चेंदरू के फैन हो गए थे।

Hindi News / Narayanpur / CG Film: टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के विनर रहे बस्तर के अजमत को बड़ा मौका, इस फिल्म में आएगा नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.